5 Best Google AdSense Alternatives for Bloggers

वर्तमान समय में सभी नए bloggers Google AdSense का approval जल्द से जल्द पाना चाहते हैं।परंतु आज के इस आर्टिकल में हम आपको Google AdSense Alternatives in Hindi के बारे में बताना जा रहे हैं। Google AdSense का approval पाना आज के समय में बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है क्योंकि Google की policy हमेशा change होती रहती है। इसीलिए नए ब्लॉगर को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने में बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

तो इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम Google AdSense के कुछ ऐसे Alternatives के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं तथा गूगल ऐडसेंस से भी ज्यादा earning कर सकते है। इसीलिए यह ब्लॉग उनके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है जिनका या तो Google AdSense disable हो गया है या जिन्हे गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिल रहा है।

Google AdSense Alternatives in Hindi

वैसे तो Google AdSense के Alternatives बहुत सारे है परंतु हमने यहां पर कुछ ऐसे popular sources को चुना है जिसे आज बहुत सारे bloggers इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

  1. Media. net

• Google AdSense का फिलहाल सबसे अच्छा Alternative देखा जाए तो Media. net ही है। Media. net एक contextual Ad network program है। इसका अर्थ यह है कि यह user को आपके कंटेंट के अनुसार ही ads दिखाएगा।

• इसका algorithm ऐसा है कि यदि आपने online earning से रिलेटेड आर्टिकल लिखा है और keyword भी online earning से रिलेटेड है तो या यूजर को सिर्फ online earning से रिलेटेड ads को ही दिखाएगा।
इसी कारण से इस पर click होने के chances बहुत ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि उसी प्रकार के user आपके वेबसाइट पर visit करेंगे।

• Media.net की कमाई Google AdSense से भी ज्यादा होता है। इसलिए वर्तमान समय में बहुत सारे bloggers इसका इस्तेमाल करते हैं और काफी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।

• परंतु एक दिक्कत यह है कि media.net का इस्तेमाल आप अपने english blog के लिए ही कर सकते हैं। Media.net केवल English भाषा को Support करती है। Media.net का Approval पाने के लिए आपको Traffic USA, UK, कनाडा और यूरोप Country से आना चाहिए। Media.net का Google AdSense Alternatives in Hindi में काफी ज्यादा महत्व है।

  1. Adnow

• Adnow भी एक अच्छा Google AdSense का alternative है। इसका प्रयोग करके भी आप ठीक ठाक पैसा कमा सकते हैं।

• इसका अप्रूवल देने के लिए आपको ज्यादा ट्रैफिक की भी जरूरत नहीं होती है। साथ ही इसकी पॉलिसी की गूगल ऐडसेंस से कम strict है।

• Adnow का प्रयोग आप अपने किसी भी type के blog के लिए कर सकते हैं। यह हिंदी भाषा को सपोर्ट करता है।

• हां, यह बात जरूर है कि यह Google AdSense की तुलना में कम पैसा देता है।

  1. Propeller Ads

• यह भी Google AdSense का एक अच्छा alternative है। वैसे नए-नए ब्लॉगर्स जिन्हें google adsense का approval नही मिल रहा है, वे इसे try कर सकते हैं।

• इसमें भी आपको 0 ट्रैफिक में approval मिल सकता है।

• इसकी भी कमाई adsense ko तुलना में कम होती है।

• इसका cpm थोड़ा कम है। लेकिन यदि आपके साइट पर ट्रैफिक ज्यादा आता है, तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

  1. Infolinks.com

• यह भी Google AdSense का एक अच्छा alternative है। इसका approval काफी जल्दी मिल जाता है।

• इसका Ads भी काफी user friendly होता है।

• यदि आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आता है, तब आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

• हालांकि इसमें भी गूगल ऐडसेंस के मुकाबले कम कमाई होती है परंतु नए bloggers के लिए यह एक अच्छा alternative है।

  1. Ezoic

• देखा जाए तो Google AdSense Alternatives in Hindi मे से Ezoic एक प्रकार से सबसे अच्छा है क्योंकि इसमें गूगल ऐडसेंस की तुलना में कमाई काफी ज्यादा होती है।

• Ezoic गूगल का हीं अपना एक प्रोडक्ट है जो अपना एड मैनेजर के द्वारा ads दिखाता है। यहां पर आपको हाई क्वालिटी के ऐड देखने को मिलते हैं, जिसके कारण CPC ज्यादा मिलती है और आपकी कमाई ज्यादा होती है।

• परंतु इसका approval लेने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ता है। जैसे आपके पास ट्रैफिक अच्छा खासा होना चाहिए, तभी Ezoic को अप्रूवल देता है।

• Ezoic के payment में थोड़ी बहुत दिक्कत जरूर आती है क्योंकि यह आपका पेमेंट बहुत सारे पैरामीटर के अनुसार देता है। यही कारण है कि बहुत सारे bloggers Ezoic का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं।

तो आज किस आर्टिकल में बस इतना ही। आज हमने Google AdSense Alternatives in Hindi के बारे में सीखा। आशा करता हूं कि आपका हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई होगी। इसी प्रकार के तमाम online earning तथा डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे।

इसे भी पढ़े –

FAQ’s

क्या Google AdSense के अलावा और किसी से पैसा कमाया जा सकता है?

जी बिल्कुल, वर्तमान समय में गूगल ऐडसेंस के बहुत सारे alternatives मौजूद है जिसका उपयोग करके आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

Google AdSense का सबसे अच्छा alternative क्या है?

वैसे तो Google AdSense के बहुत सारे alternatives है परंतु इनमें से media.net काफी अच्छा alternative है।

क्या Google AdSense के साथ किसी अन्य ad network का प्रयोग कर सकते हैं?

हां Google AdSense के साथ भी आप अन्य ad नेटवर्क का प्रयोग कर सकते हैं परंतु आपको यह देखना पड़ेगा कि गूगल उसे सपोर्ट करता है कि नहीं। क्योंकि गूगल ऐडसेंस सभी ad network को सपोर्ट नहीं करता है।

कौन सा alternative Google AdSense से ज्यादा पैसा देता है?

Media.net तथा Ezoic दो ऐसे प्लेटफार्म हैं जो Google AdSense से भी ज्यादा पैसे देते हैं।

नए blogger को कितने दिन में Google AdSense का approval मिल जाता है?

इसकी कोई समय सीमा नहीं है। यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं और आपने 20 से 25 यूनिक आर्टिकल अपने वेबसाइट पर लिख दिया तथा बाकी सभी काम भी काफी अच्छी तरीके से किया है। तो आपके ब्लॉग को google adsense का approval काफी जल्दी मिल जाएगा।

Leave a Comment

Royal Enfield की 4 धमाकेदार Bike जो 2024 में होगी launch दिसंबर 2023 में लॉन्च होने वाले ये Top 10+ Best स्मार्टफोन्स Amrapali Hot Video: आम्रपाली ने बंद कमरे में किया पवन सिंह के साथ जमकर Amitabh Bachchan’s Generous Gift: 50 करोड़ रुपये की मुंबई हवेली ‘प्रतीक्षा’ TVS Apache RTR 160 4V अपने कमाल के लूक के साथ मचा रही है तबाही🔥