7 Micro Niche Blog ideas in Hindi 2022

वर्तमान समय में सभी bloggers जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आप सभी के बीच Micro Niche Blog ideas in Hindi 2022 लेकर उपस्थित है। यदि आप भी Micro Niche Blog के बारे में जानने के लिए इच्छुक है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इससे आपको बहुत कुछ जानकारी मिलेगी, जिससे आप भी एक Micro Niche Blog बनाकर काफी जल्दी blogging की दुनिया में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Micro Niche Blog kya hai? (What is Micro Niche Blog in Hindi)

यदि आप भी ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं या कदम रखने वाले हैं तो आपने कहीं ना कहीं Niche शब्द का प्रयोग करते हुए अवश्य सुना होगा। दरअसल ब्लॉगिंग की फील्ड में Niche word बहुत ही common है।

दरअसल कोई भी ब्लॉगर जिस भी पार्टिकुलर टॉपिक पर या जिस भी फील्ड में आर्टिकल को लिखता है, उस फील्ड को ही niche कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए यदि कोई blogger health से रिलेटेड आर्टिकल या blog post लिखता है तो उसका blog का niche “Health” हुआ।

“ठीक इसी प्रकार यदि किसी niche के अंदर एक और niche के ऊपर आर्टिकल लिखा जाए तो उसे Micro niche कहा जाता है। साधारण भाषा में समझे तो किसी एक बड़े niche के अंदर ही particular टॉपिक या point के ऊपर आर्टिकल लिखना ही Micro Niche Blog कहलाता है।”

Micro Niche Blog को एक उदाहरण से आसानी से समझ सकते हैं। मान लीजिए कोई blogger “online earning” के ऊपर आर्टिकल्स लिखते हैं, तो यह एक niche blog हो गया। परंतु यदि कोई अन्य blogger online earning के अंदर सिर्फ और सिर्फ blogging से earning के ऊपर articles लिखता है तो यह एक Micro Niche Blog का example है। Micro Niche Blog ideas in Hindi 2022 को जानने से पहले हमने आपको micro Niche के बारे मे समझा दिया है।

Micro – Niche Blog Idea चुनते वक्त क्या ध्यान में रखना चाहिए? ( Tips to make Micro Niche Blog in Hindi)

यदि आप भी Micro Niche Blog बनाने का सोच रहे हैं, तो आपको इन सब चीजों का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा।

• सबसे पहले अपने दिमाग में यह बात बैठा लें कि जिस भी टॉपिक पर आप अच्छी तरह से आर्टिकल लिख सकते हैं, उसी टॉपिक के ऊपर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाएं। यानी कि अपना एक perfect niche को चयन करें।

• ऐसा niche को सेलेक्ट करें जिसमें long term के लिए ट्रैफिक आए। यानी कि evergreen content के ऊपर ध्यान दें।

• किसी भी niche को चुनने से पहले इस बात का पूरी तरह से research कर ले कि उस niche के ऊपर कितना ज्यादा Competition है, उसमें कितना ज्यादा ट्रैफिक आता है तथा उससे रिलेटेड keywords के कितने ज्यादा CPC मिलते हैं।

• niche को चुन लेने के बाद एक अच्छा सा domain name खरीद ले। एक बात का हमेशा ख्याल रखे कि domain name आपके niche से रिलेटेड ही होना चाहिए। तभी वह यूजर को काफी अच्छी तरीके से अपनी और attract कर पाएगा और गूगल में आपका वेबसाइट जल्दी रैंक भी करेगा।

• एक बात का ध्यान रखें, Michro Niche Blog traffic के लिए हमेशा ज्यादा organic search पर ही डिपेंड करती हैं। इसीलिए जब भी आप keyword research करें तो उस पर काफी गहराई से सोच विचार करें क्योंकि यही आपके ब्लॉग को आगे तक लेकर जाएगा।

Michro Niche Blog के लिए आर्टिकल लिखते समय उसे अच्छे से seo करना बहुत ज्यादा जरूरी है। इसीलिए अपने आर्टिकल्स का seo काफी अच्छे तरीके से करें, जिसके कारण वह गूगल में आसानी से रैंक कर पाए।

7 Micro Niche Blog ideas in Hindi 2022

वैसे तो वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे Micro Niche Blog हैं जो ब्लॉगिंग की दुनिया में अपना झंडा गाड़ रहे हैं। परंतु यदि आप भी एक Micro Niche Blog start करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले यह देखना पड़ेगा कि आप किस फील्ड में आर्टिकल लिखने में सक्षम है। उसके बाद उस फील्ड के अंदर किसी एक टॉपिक को उठाना पड़ेगा। फिर उस Micro Niche Blog के ऊपर काम करना पड़ेगा।

तो आइए देखते हैं कि वर्तमान समय में ऐसे कौन से Micro Niche Blog हैं जिस पर काम करके आप लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं।

  1. PNR status

वर्तमान समय में PNR status की Micro Niche Blog की बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इसमें आप किसी भी ट्रेन या फ्लाइट के PNR status दिखा कर बहुत सारा ट्रैफिक अपने वेबसाइट पर ला सकते हैं।

  1. Baby care

आप Baby care के ऊपर भी एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। वर्तमान समय में इसके भी बहुत ज्यादा यूजर्स है। इस वेबसाइट पर आप बच्चों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न विभिन्न तरह के सुख सुविधाओं के बारे में बता सकते हैं।

  1. Pet Animal

आप किसी भी Pet Animal के ऊपर आर्टिकल लिख सकते हैं और इसके अंदर भी आप किसी खास Pet Animal जैसे dogs, cats के ऊपर आर्टिकल लिख सकते हैं। जैसे उनकी रहन-सहन, खानपान, उनकी देखभाल से रिलेटेड सभी प्रकार के article.

  1. Famous places

आप विभिन्न प्रकार के famous places and Cities के ऊपर आर्टिकल लिख सकते है, जिसमें आप लोगों को वहां के प्रसिद्ध चीजों के बारे में, वहां के विविधताओं के बारे में, वहां की खूबियों के बारे में बता सकते हैं।

  1. Gardening

वर्तमान समय में Gardening के ऊपर भी आर्टिकल लिखने से आपको बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक आएगा क्योंकि बहुत सारे लोग गूगल पर इस पर सच करते हैं। आप यहां पर विभिन्न प्रकार के Gardening techniques को बता सकते हैं।

  1. Mobile accessories

आप विभिन्न प्रकार के Mobile accessories के ऊपर आर्टिकल लिख सकते हैं। इसमें आप एक कदम और अंदर जाकर सिर्फ mobile cover, tempered glass इत्यादि के ऊपर articles लिख सकते हैं।

  1. Mobile tips and tricks

आप विभिन्न प्रकार के Mobile tips and tricks के ऊपर भी आर्टिकल लिख कर बहुत ही अच्छा खासा revenue generate कर सकते हैं।

Some other Micro Niche Blog ideas in Hindi 2022

  • Culture
  • Religion
  • Beauty
  • Parenting
  • Relationship Advice
  • Mental health awareness
  • Diets
  • Skincare
  • Meditation
  • Herbal remedies
  • Confidence boosting
  • Art
  • Music
  • Writing
  • Dancing
  • Drawing
  • Software

Conclusion: Micro Niche Blog ideas in Hindi 2022

तो आज के इस आर्टिकल में हमने देखा कि Micro Niche Blog ideas in Hindi 2022 कौन से हैं। आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। ब्लॉगिंग तथा एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े तमाम जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे हैं।

यदि आप भी ब्लॉगिंग की दुनिया में आना चाहते हैं तो जल्द से जल्द एक Micro Niche Blog के ऊपर काम करना चालू कर दे। यदि आप मेहनत और लगन के साथ ब्लॉगिंग की दुनिया में उतरेंगे तो सफलता के कदम चूमने से आपको कोई रोक सकता है-

इसे भी पढ़े –

FAQ’s

Q. Micro Niche क्या होता है?

यदि किसी niche के अंदर एक और niche के ऊपर आर्टिकल लिखा जाए तो उसे Micro niche कहा जाता है। साधारण भाषा में समझे तो किसी एक बड़े niche के अंदर ही particular टॉपिक या point के ऊपर आर्टिकल लिखना ही Micro Niche Blog कहलाता है।”
जैसे online earning एक niche है और blogging एक Micro Niche.

Q. Micro Niche Blog बनाने के क्या फायदे हैं?

Micro Niche Blog बनाने से आप अपना पूरा ध्यान एकत्रित करके सिर्फ एक ही पार्टिकुलर टॉपिक के ऊपर आर्टिकल लिख सकते हैं, जिससे आपके आर्टिकल लिखने की क्षमता बढ़ेगी और आप अच्छा-अच्छा article लिखकर बहुत ज्यादा ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं। साथ ही साथ Micro Niche Blogging करने से आप एक fixed audience को टारगेट कर सकते हैं और वह audience हमेशा आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर आएंगे। इससे आपका audience retention बहुत ज्यादा बढ़ेगा।

Q. Multi Niche Blog और micro Niche Blog में कौन अच्छा है?

Multi Niche Blog तथा Micro Niche Blog दोनों अपने-अपने जगह पर बिल्कुल सही है। बस depend यह करता है कि आप दोनों blog को कैसे चलाते हैं।Multi Niche Blog में आप अलग-अलग तरह के आर्टिकल को लिख सकते हैं जिससे आपका ट्रैफिक बहुत ज्यादा आएगा और तरह-तरह के ऑडियंस अब की वेबसाइट पर आएंगे।
परंतु Micro Niche Blog में आप एक fixed ऑडियंस को टारगेट करेंगे, लेकिन इसमें वो ऑडियंस हमेशा आपके साइट पर आएंगे और आप अच्छा खासा पैसा इससे भी कमा सकते हैं।

Q. Micro Niche blogging करना चाहिए कि नहीं?

यदि आप blogging के दुनिया में बहुत दिन से काम कर रहे हैं या आप को कुछ experience है तभी Micro Niche blogging में अपना करियर शुरुआत करें। क्योंकि इसमें आपको बहुत तरह के चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो आप Multi Niche Blog को ही टारगेट करें।

Q. Micro Niche Blog से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

इस बात की कोई सीमा नहीं है। यदि आप high CPC वाले keyword पर आर्टिकल लिखते हैं या आपका micro Niche, High search volume अथवा high CPC वाले topic पर है, तो आप micro Niche blogging से भी काफी पैसा कमा सकते हैं।

1 thought on “7 Micro Niche Blog ideas in Hindi 2022”

Leave a Comment

इन 5 sports को खेलकर आप अपनी उम्र से 10 साल छोटे दिखेंगे। Animal Vs Sam Bahadur- किस फिल्म ने 1 दिन में कितनी कमाई की? गुवाहाटी जाएं तो जरूर घूमें ये खूबसूरत पर्यटन स्थल Royal Enfield की 4 धमाकेदार Bike जो 2024 में होगी launch दिसंबर 2023 में लॉन्च होने वाले ये Top 10+ Best स्मार्टफोन्स