Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi। Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं?

Affiliate Marketing क्या है? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? यह सवाल आपके मन में जरूर कभी न कभी आता होगा। तो फिक्र ना करें। आज हम आपको Affiliate Marketing के बारे में complete A to Z जानकारी देने वाले हैं।

वर्तमान समय में सभी व्यक्ति किसी न किसी तरह से पैसा कमाना चाहता है। और इस समय यदि आपके पास डिजिटल platform की दुनिया कोई भी अच्छा नॉलेज या skill है, तो आप लाखों में कमा सकते हैं। बस जरूरत
है तो आपको समय के साथ अपने आपको बदलने की।

तो आज इस आर्टिकल में हम आपको Affiliate Marketing के बारे में बताने वाले हैं। तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े।

Affiliate marketing क्या है? -What is Affiliate marketing in Hindi

Affiliate marketing एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से कोई भी एक व्यक्ति (blogger) किसी भी कंपनी के product/service को अन्य व्यक्ति तक पहुंचाकर या उसे बिकवाकर कुछ कमीशन प्राप्त करता है। पर यह कमीशन उस प्रोडक्ट के बिक्री पर डिपेंड करता है। साथ ही साथ वह व्यक्ति किस प्रकार के प्रोडक्ट का Affiliate कर रहा है, इस पर भी यह कमिशन निर्भर करता है।

Affiliate Marketing क्या है? इसको बिल्कुल सरल भाषा में समझें तो बड़ी-बड़ी कंपनियां जो भी प्रोडक्ट लॉन्च करती है, वह अपने प्रोडक्ट को कई तरह से बिक्री करना चाहती है। और आप इसी क्रम में Affiliate marketing के जरिए उन कंपनी को उनके प्रोडक्ट को बेचने में मदद करते हैं और इसका कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको उस कंपनी के द्वारा Affiliate commision के रूप में दिया जाता है।

Affiliate marketing कैसे काम करता है? -How affiliate marketing works in Hindi

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार Affiliate marketing काम कैसे करता है और हमें किसी अन्य प्रोडक्ट को प्रमोट करने के पैसे कैसे मिलते हैं? तो आइए बिल्कुल सरल भाषा में आपके इन सवालों का जवाब देते हैं।

सबसे पहले जितनी बड़ी बड़ी कंपनियां होती है वे अगर अपना कुछ भी प्रोडक्ट लॉन्च करती तो उसे बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम वाले वेबसाइट पर लिस्टेड कर देती है। जिससे कि उनका sell और ज्यादा बढ़ सके। जैसे कि Amazon, clickbank इत्यादि। यह सारे बहुत ही ज्यादा चर्चित affliate प्लेटफार्म हैं। यहां पर दुनियाभर के तमाम प्रोडक्ट उपलब्ध रहते हैं जिन्हें आप affliate कर सकते हैं।

Affiliate marketing का पूरा प्रोग्राम commision based होता है। जब भी कोई ब्लॉगर किसी भी affliate प्रोग्राम को जॉइन करना चाहता है तो उस प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए उसे उस पार्टिकुलर प्रोडक्ट का अप्रूवल लेना होता है। जब उसे affliate का approval मिल जाता है तो उस कंपनी के द्वारा उस ब्लॉगर या उस व्यक्ति को एक Affiliate link प्रोवाइड किया जाता है। उस लिंक का उपयोग करके वह ब्लॉगर उस प्रोडक्ट या सर्विस का रिव्यू अपने वेबसाइट या ब्लॉग में डाल सकता है तथा उस Affiliate link को प्रमोट कर सकते है। जिसके बाद यदि उसके वेबसाइट पर बहुत सारे विजिटर आते होंगे तो उनमें से कोई न कोई विजिटर उस लिंक को क्लिक करके उस प्रोडक्ट को purchase करेंगे और जब भी कोई भी व्यक्ति उसके लिंक से होकर इस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसका कुछ हिस्सा affliate commision के रूप में उस blogger को मिलेगा। इसी तरह Affiliate marketing का पूरा प्रोग्राम चलता है। Affiliate Marketing क्या है? अब आपके सामने सब clear हो रहा होगा।

Affiliate marketing से संबंधित कुछ important terms

Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं? इसके लिए आपको Affiliate marketing की दुनिया में बहुत सारे एसे शब्दों का इस्तेमाल होता है जिसके बारे में जानकारी होना हमें बिल्कुल आवश्यक है। तभी हम काफी अच्छे तरीके से Affiliate marketing में अपना परचम लहरा पाएंगे। तो आइए जानते हैं उन तथ्यों को जो हमें Affiliate marketing में अक्सर सुनने को मिलता है।

  1. Affiliates

जो भी व्यक्ति या ब्लॉगर Affiliate प्रोग्राम को join करके उस particular प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर प्रमोट करता है, उसे ही हम Affliates कहते हैं। कोई भी व्यक्ति Affliates हो सकता है।

  1. Affiliate ID

या एक खास तरह की ID होती है जो किसी भी व्यक्ति को Affiliate प्रोग्राम में साइन अप करने पर उस Affiliate प्रोग्राम के द्वारा दी जाती है। इसलिए ID के द्वारा व्यक्ति को उस प्रोडक्ट से रिलेटेड जानकारी जुटाने में मदद मिलती है। इस ID का प्रयोग करके वह व्यक्ति अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकता है।

  1. Affiliate link

यही वह लिंक होता है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी Affiliate प्रॉडक्ट को प्रमोट करता है। किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए व्यक्ति को एक Affliate link दी जाती है और उसी लिंक का उपयोग वह अपने वेबसाइट या ब्लॉग में करता है। इस लिंक को क्लिक करके कोई भी यूजर उस प्रोडक्ट को खरीद सकता है।

  1. Affiliate marketplace

वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसी कंपनियां हैं जो विभिन्न प्रकार के कैटेगरी में तरह-तरह के Affiliate programs को ऑफर करते हैं, इन्हें ही Affiliate marketplace कहा जाता है।

  1. Commision

जब भी कोई व्यक्ति किसी Affiliate product को promote करता है। तब यदि उसके लिंक के द्वारा जाकर कोई भी यूजर उस प्रोडक्ट को परचेज करता है, तो कुछ राशि उस प्रमोटर को भी दी जाती है जिसे Affiliate commision कहा जाता है। यह Affiliate commision विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। आखिर वह किस प्रकार का प्रोडक्ट है। Generally, सॉफ्टवेयर से रिलेटेड प्रोडक्ट के कमीशन ज्यादा होते हैं।

  1. Payment threshold

Affiliate marketing की दुनिया में Affiliates को कभी कुछ कमीशन दिया जाता है जब वह कम से कम निर्धारित कुछ minimum sell कर ले। इस minimum sell को करने के बाद ही Affiliates पेमेंट को earn कर पाते हैं। सामान्यता यह Payment threshold हर कंपनी की अलग-अलग होती है। Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं? इसके लिए यह काफी जरूरी है।

Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए? -How to earn money from affiliate marketing in Hindi

Affiliate marketing में आप उन products/service को बेचने वाली कंपनी के साथ साझेदारी करते हैं जो अपने products/service को अन्य व्यक्तियों तक किसी भी माध्यम से पहुंचाना चाहते हैं। यानी कि ज्यादा से ज्यादा सेल को जनरेट करना चाहता हैं। यह कंपनी अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन प्रमोशन इन्हीं एफिलिएट प्रोग्राम्स के जरिए करवाती है।

किसी भी Affiliate marketing से पैसा कमाने के लिए हमें सबसे पहले किसी affliate program में जाकर रजिस्टर करना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर, अगर हमे Amazon का Affiliate करना है तो हमें Amazon के affliate प्रोग्राम में जाकर रजिस्टर कर लेना होता है।
उसके बाद हमें जिस भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करना है, हम उस प्रोडक्ट के Affiliate program में जाकर उस प्रोडक्ट के Affiliate marketing के लिए अप्रूवल का रिक्वेस्ट कर देते हैं।

कुछ समय बाद हमें अप्रूवल मिल जाने के बाद एक Affiliate link मिलता है और उसी Affiliate link के द्वारा हम उस प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट या ब्लॉग या यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम पर या अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते हैं। Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं? अब आपके सामने सब कुछ clear होगा।

जिस भी ब्लॉगर या व्यक्ति के पास ऑडियंस की संख्या ज्यादा है, वहां पर इन प्रोडक्ट का बिकना आसान हो जाता है। इसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति हमारे Affiliate link के द्वारा इस प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो हमें Affiliate कमीशन उस प्रोडक्ट के हिसाब से मिलेगा। और इस प्रकार हम बहुत सारे Affiliate प्रोग्राम में जुड़ कर लाखों की कमाई कर सकते है।

अब आपके मन में यह सवाल आएगा कि आखिर ऐसे कौन कौन से प्लेटफार्म है जो हमें एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती हैं? तो आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन सी platforms हैं जो Affiliate प्रोग्राम में काफी ज्यादा फेमस है।

Popular Affiliate Marketing sites कौन-कौन सी है ?

वैसे तो वर्तमान समय में बहुत सारी Affiliate Marketing sites उपलब्ध परंतु आज मैं आप सभी को सिर्फ कुछ चुनिंदा एवं सबसे ज्यादा प्रचलित Affiliate Marketing sites के बारे में बताने जा रहा हूं। जब भी आपको किसी भी Affiliate Marketing sites के बारे में पता करना हो तो उसके बारे में गूगल में अच्छी तरह से research कर ले। जैसे कि उसमें कितने ज्यादा प्रोडक्ट है, उसमें कितने अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट उपलब्ध है, उनके प्रोडक्ट का सेल कैसा है, वह कितनी ज्यादा कमीशन देते हैं? इत्यादि। Affiliate Marketing क्या है?। Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं? इसके लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है।

Best affiliate marketing sites

Amazon

JVZoo

CJ Affiliate

ShareASale

ClickBank

eBay

Shopify

Fiverr

निष्कर्ष: Affiliate Marketing क्या है?। Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं?

उपरोक्त सभी चर्चाओं से यही निष्कर्ष निकलता है कि वर्तमान समय में Affiliate Marketing की दुनिया बहुत ही बड़ा समंदर है और यदि एक बार आप इसमें आ गए तो आप पैसों की लड़ी लगा सकते हो। तो जैसा कि हमारा वेबसाइट ही है jankari4you.com, तो हम आपको online earning से रिलेटेड एसे ही तमाम जानकारियां समय-समय पर देते रहेंगे।

आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा Affiliate Marketing के ऊपर दी गई है जानकारी पसंद आई होगी। अगर यह आपके लिए थोड़ी सी भी मददगार होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। आने वाला समय मे online earning से related बहुत सारे आर्टिकल हमारे वेबसाइट पर पब्लिश होते रहेंगे। इसलिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूले।

इसे भी पढ़े – Blogging से पैसा कैसे कमाएं I 7 tips to earn money from blogging 2022 in hindi

FAQ’s

Affiliate marketing क्या है?

Affiliate marketing एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से कोई भी एक व्यक्ति (blogger) किसी भी कंपनी के product/service को अन्य व्यक्ति तक पहुंचाकर या उसे बिकवाकर कुछ कमीशन प्राप्त करता है। पर यह कमीशन उस प्रोडक्ट के बिक्री पर डिपेंड करता है। साथ ही साथ वह व्यक्ति किस प्रकार के प्रोडक्ट का Affiliate कर रहा है, इस पर भी यह कमिशन निर्भर करता है।

Top affiliate marketing sites कौन है?

वर्तमान समय में निम्नलिखित टॉप affiliate marketing sites है:
Amazon
JVZoo
CJ Affiliate
ShareASale
ClickBank
eBay

Affliate product को कहां-कहां प्रमोट कर सकते हैं?

आप किसी भी Affliate प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट/ ब्लॉग तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब इत्यादि जगहों पर आसानी से प्रमोट कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा कमीशन किस प्रकार की Affliate product में मिलता है?

वर्तमान समय में अगर सभी टैबलेट प्रोडक्ट का कमीशन देखें तो उनमें से सबसे ज्यादा कमीशन software या digital provide services के प्रोडक्ट में मिलता है।

क्या affiliate marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है?

नहीं ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि affiliate marketing करने के लिए आपके पास खुद का ब्लॉग या वेबसाइट हो। आप किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, Instagram, quora, LinkedIn, medium इत्यादि पर भी अपने एफिलिएट लिंक को प्रमोट कर सकते हैं।
परंतु यदि आपके पास खुद का वेबसाइट या ब्लॉग है तो इन सभी सोशल मीडिया पर आपको लिंक शेयर करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। आप सीधे अपने लैंडिंग पेज पर यूजर को भेज सकते हैं। अन्यथा बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डायरेक्ट लिंक शेयर करने पर आपके अकाउंट को बैन कर देते हैं।

Leave a Comment

Animal Vs Sam Bahadur- किस फिल्म ने 1 दिन में कितनी कमाई की? गुवाहाटी जाएं तो जरूर घूमें ये खूबसूरत पर्यटन स्थल Royal Enfield की 4 धमाकेदार Bike जो 2024 में होगी launch दिसंबर 2023 में लॉन्च होने वाले ये Top 10+ Best स्मार्टफोन्स Amrapali Hot Video: आम्रपाली ने बंद कमरे में किया पवन सिंह के साथ जमकर