Best Domain Name खरीदने के tips

जब भी आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो आपके मन में यही सवाल रहता है कि best domain name कैसे खरीदें यानी कि best domain name खरीदने के tips क्या हो सकते हैं? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको best domain name खरीदने के tips के बारे में बताएंगे।
इन tips की मदद से आप काफी सहूलियत के साथ सबसे अच्छा domain name खरीद सकते हैं, जिससे आपके online digital marketing के फील्ड में बढ़ोतरी होगी और आपका वेबसाइट या ब्लॉग अच्छी तरीके से grow करेगा। आप भर भर के पैसे कमाएंगे। तो बिना किसी देरी के आइए जानते हैं best domain name खरीदने के tips क्या क्या हैं?

Domain Name क्या है?

जब भी हम कोई भी चीज इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो हमें कुछ न कुछ सर्च रिजल्ट जरूर दिखाई देता है और इसी कड़ी में हमारे सामने कोई Domain name नाम का चीज भी दिखाई पड़ता है। इस तरह हम यह कह सकते हैं कि हमने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी Domain name का सामना अवश्य किया होगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर domain name होता क्या है?

Domain name, DNS ( Domain naming system) का ही एक रूप है, जिसकी सहायता से हम किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट में पहचान सकते हैं। जब भी हम किसी वेबसाइट या blog की बात करते हैं तो हमें उस वेबसाइट का कुछ ना कुछ IP address जरूर दिखाई देता है जिससे वह वेबसाइट जुड़ा होता है।
IP address मतलब internet protocol address होता है जो ब्राउज़र को बताता है कि आखिरकार वह वेबसाइट इंटरनेट में किस स्थान पर मौजूद है। यानी सीधी सीधी भाषा में कहें तो ip-address ही किसी भी वेबसाइट या blog के स्थान का निर्धारण करता है।

आसान भाषा में समझे तो domain name, IP address का ही एक छोटा रूप होता है जिसे हम आसानी से याद रख सकते हैं और अधिकतर उसी का प्रयोग करते हैं।
उदाहरण के तौर पर google.com जो कि वर्तमान समय में सबसे बड़ा domain name है। इसी तरह हमारा वेबसाइट jankari4you.com यह हमारा domain name है। अब आपको यह समझ में आ गया होगा कि domain name किसे कहते हैं।

Best domain name खरीदने के tips

अक्सर जब भी हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट की शुरुआत करते हैं, तो हम जाने अनजाने में तथा जल्दबाजी में किसी भी तरह के domain name को खरीद लेते हैं। जिससे हमें आगे चलकर बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि domain name आपके वेबसाइट या blog के growth के लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखता है।
इसलिए आज हम आपको domain name खरीदने के tips के बारे में बताइए जिसे फॉलो करके आप काफी बेहतरीन domain name खरीद सकते हैं।

  1. Top level domain ही ले

जब भी आप domain name खरीदने की सोचे तो कोशिश करें कि Top level domain ही खरीदें। Top level domain के अंतर्गत आप .com, .net, .org इत्यादि डोमेन नेम का प्रयोग कर सकते हैं। मैं आपको recommend करूंगा कि आप .com domain ही खरीदने की कोशिश करे क्योंकि यह पूरे विश्व में प्रचलित है तथा अधिकतर लोगों के द्वारा इसका नाम आसानी से लिया जाता है।
इसी के साथ साथ अगर आप किसी specific country को टारगेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप उस country का specific domain ले सकते है। जैसे कि अगर आप सिर्फ इंडिया के ही ऑडियंस को टारगेट करना चाहते हैं तो आप .in डोमेन ले सकते हैं।

  1. अपने blog से related keywords को जरूर add करें

जब भी आप domain name खरीदने वाले होते हैं तो आप सबसे पहले यही गौर करें कि आप अपने niche से related keywords को domain name में अवश्य ही जोड़े। यदि आपका domain name आपके niche से रिलेटेड नाम का होगा तो यह गूगल में आसानी से rank करेगा तथा व्यक्ति या यूजर आपसे काफी अच्छी तरीके से connect कर पाएंगे।

उदाहरण के तौर पर हमारा domain name देखें। हम आपको दुनिया भर की तमाम जानकारियों को प्रदान करते हैं। चाहे वह online earning से रिलेटेड हो या रोचक जानकारियां हो या ब्लॉगिंग से रिलेटेड हो या सामान्य ज्ञान की जानकारी हो इत्यादि। हमारा मुख्य मकसद है आपको जानकारी पहुंचाना। इसलिए हमारा domain name है jankari4you.com यानी हमारे niche से हमारा domain का keyword match करता है।

  1. Short Domain name ही लेने की कोशिश करें

Domain name की लंबाई जितनी कम हो उतना ही अच्छा होता है क्योंकि आप सबको छोटे नामों का याद करना आसान होता है और जो भी यूजर आपके site में पर visit करता है तो उसे आपके Domain name को याद रखने में परेशानी नहीं होती है।
यदि आप काफी लंबा-चौड़ा Domain name ले लेंगे तो वह बहुत सारे यूज़र को याद नहीं रहेगा और वह आपके वेबसाइट की जगह किसी अन्य वेबसाइट को आकर सर्च कर लेंगे। इसीलिए कोशिश करें कि Domain name दो या तीन word से ज्यादा लम्बा ना हो।

  1. आसान words का इस्तेमाल करे

जब भी आप Domain name परचेज करें तो कोशिश करें कि डोमेन नेम में उपयोग किया गया सभी शब्द, आम बोलचाल की भाषा में बिलकुल आसानी से प्रयोग हो सके और उसका उच्चारण भी काफी आसानी से हो सके। ज्यादा कठिनाई भरे शब्दों का चयन करने से आपका site सभी व्यक्ति के जुबान पर नहीं आ पाएगा।

  1. Domain name को एक brand की तरह सोचकर ले

Best domain name खरीदने के tips का यह सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है, परंतु हम इसे ignore कर देते हैं। आप अपने domain name को बिल्कुल काम चलाऊ तौर पर ना लें। कोशिश करें कि आप इसे आगे चलकर बहुत बड़े ब्रांड के रूप में देखना चाहते हों और उसी तरह एक brandable domain name का चयन करें।
इससे आपका Domaim name बाकी site के मुकाबले काफी अलग और यूनिक दिखेगा और आपकी एक अलग पहचान रहेगी।

  1. Special characters का प्रयोग न करें

Domain name खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके domain name में किसी भी प्रकार के Special characters जैसे (@,#,&,*) इत्यादि का प्रयोग ना के बराबर हो।
क्योंकि इस प्रकार के डोमेन लेने से कई बार यूज़र आपके domain name भूल जाता है और एक छोटी सी मात्रा गलत हो जाने पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग search result में नहीं आ पाती है।

  1. अपने domain के बारे में अच्छे से resesrch कर ले

Domain name खरीदते समय सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें आप जिस नाम का domain लेने की सोच रहे हैं, उससे रिलेटेड कोई और डोमेन तो नहीं है। आप कुछ हटके domain लेने का प्रयोग करें। जिससे आपकी गूगल में एक अलग पहचान बनेगी। इसके बारे में आप अच्छी तरह से एक-दो दिन रिसर्च करें, तभी किसी निर्णय पर आए।

  1. विभिन्न domain name generator tool का इस्तेमाल करे

Domain लेते समय आप इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न domain name generator tool का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सहायता से आप अपने मनपसंद domain name का चयन कर सकते हैं। साथ ही आपकी niche से रिलेटेड कई तरह के अन्य डोमेन आपके सामने प्रस्तुत होंगे।
वर्तमान समय में सभी बड़े बड़े creator domain name generator tool का इस्तेमाल करते हैं।

  1. किसी भी अन्य brand या company के नाम का इस्तेमाल न करे

Domain name खरीदते समय इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप किसी भी registered brand या कंपनी के नाम का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती हैं जो तथा आप की छवि भी खराब हो सकती है। Best domain name खरीदने के tips में यह काफी जरूरी है।

Conclusion: Best domain name खरीदने के tips

तो आप की लेख में हमने जाना की Best domain name खरीदने के tips क्या क्या हो सकते हैं? आप भी अगर अपना खुद का एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको एक अच्छे से domain name की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि किस प्रकार का डोमेन नेम लेने से हमें आगे चलकर अपने वेबसाइट या ब्लॉग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और हमारा खुद का ब्रांड बनेगा।

आशा करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई domain name के ऊपर जानकारी पसंद आई होगी। अगर यह जानकारी आपके लिए थोड़ी सी भी लाभदायक साबित हुई तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

FAQ’s

Domain name क्या होता है?

Domain name, DNS ( Domain naming system) का ही एक रूप है, जिसकी सहायता से हम किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट में पहचान सकते हैं। जब भी हम किसी वेबसाइट या blog की बात करते हैं तो हमें उस वेबसाइट का कुछ ना कुछ IP address जरूर दिखाई देता है जिससे वह वेबसाइट जुड़ा होता है।
आसान भाषा में समझे तो domain name, IP address का ही एक छोटा रूप होता है जिसे हम आसानी से याद रख सकते हैं और अधिकतर उसी का प्रयोग करते हैं। जैसे google.com

Domain name कैसा होना चाहिए?

• Top level domain ही ले
• Short Domain name ही लेने की कोशिश करें
• अपने blog से related keywords को जरूर add करें
• Special characters का प्रयोग न करें
• आसान शब्दों का इस्तेमाल करे

Domain name कितने प्रकार के होते हैं?

सामान्यता Domain name प्रकार के होते हैं:
• Top level domain
• Country top level domain
• Subdomain

डोमेन नेम कहां से खरीदना चाहिए?

वर्तमान समय में डोमेन नेम खरीदने के बहुत सारे source हैं, परंतु सबसे ज्यादा प्रचलित godaddy, namecheap इत्यादि हैं।

DNS का फुल फॉर्म क्या होता है?

Domain name system

Leave a Comment

Royal Enfield की 4 धमाकेदार Bike जो 2024 में होगी launch दिसंबर 2023 में लॉन्च होने वाले ये Top 10+ Best स्मार्टफोन्स Amrapali Hot Video: आम्रपाली ने बंद कमरे में किया पवन सिंह के साथ जमकर Amitabh Bachchan’s Generous Gift: 50 करोड़ रुपये की मुंबई हवेली ‘प्रतीक्षा’ TVS Apache RTR 160 4V अपने कमाल के लूक के साथ मचा रही है तबाही🔥