Blog par traffic kaise badhaye 2022?| Tips to increase blog traffic in Hindi

blog par traffic kaise badhaye 2022? इस दुनिया में जो भी blogger है उसे दिनभर इसी की चिंता सताए रहती है कि आखिरकार उसके blog पर ट्रैफिक कैसे आएगा और वह कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएगा?

सभी blogger कई प्रकार की तरकीब को आजमा लेते है परंतु उन्हें किसी प्रकार की फल प्राप्त नहीं होती है। तो चलिए आज हम आपको वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या Blog par traffic kaise badhaye 2022 के बारे में विस्तार रूप से बताने जा रहे हैं। इसे पढ़ने के बाद आपके मन में कोई भी शंका नहीं रहेगी और फिर आपका भी ब्लॉग तेजी से बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगा।

Blog par traffic kaise badhaye 2022 ?

जब भी हम किसी नए ब्लॉग की शुरुआत करते हैं तो लगातार कुछ आर्टिकल डालने के बाद हमें सिर्फ और सिर्फ इसी बात की चिंता रहती है कि हमारे वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक कहां से आएगा, जिसके कारण हम ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। और इसके लिए हम सभी जगह जाकर कई चीज सर्च करते हैं जैसे blog me traffic kaise laye, Blog par traffic kaise badhaye, how to increase blog traffic इत्यादि।

परंतु हमें इन सब चीजों से कोई खास फायदा नहीं होता है। तो आखिरकार blog में ट्रैफिक लाने का क्या है secret? इसके बारे में चर्चा करने के लिए हम आज मौजूद हैं।

वैसे तो blog में ट्रैफिक बढ़ाने के लिए बहुत सारे tips और secret मौजूद है। परंतु उन सभी के बारे में चर्चा करना एक आर्टिकल में possible नहीं है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन और सबसे उपयोगी tips और tricks के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने blog में लाखों का ट्रैफिक ला सकते हैं।

तो चलिए बिना कोई देर किए, आइए शुरू करते हैं हमारे आज के इस बेहतरीन टॉपिक को Blog par traffic kaise badhaye 2022?

• USER FRIENDLY INTERFACE

जैसा कि एक कहावत बहुत ही ज्यादा प्रचलित है “जो दिखता है वही बिकता है”. यानी कि आप जिस भी चीज को अपने ऑडियंस के सामने प्रस्तुत करेंगे, वे उससे उसी प्रकार से interact करेंगे।

User friendly interface का मतलब यह है कि आप अपने ब्लॉग को एक अच्छे तरीके से डिजाइन करें। आपका वेबसाइट बिल्कुल प्रोफेशनल दिखना चाहिए, जिससे यूजर आप से काफी अच्छी तरीके से रिलेट कर पाए। उसे आपके आर्टिकल्स को पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो। आपके सभी सेक्शन बिल्कुल organised तरीके से होना चाहिए। जब भी कोई यूज़र आपके वेबसाइट पर आए तो उसे किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। वह आपके हर एक पेज को आसानी से access कर पाए। इसी को बोलते हैं User friendly interface.

Blog ko user friendly बनाने के tips:

  • एक बहुत ही साधारण परंतु premium template का उपयोग करें।
  • अपने ब्लॉग में आर्टिकल्स के बीच में ज्यादा ads का प्रयोग ना करें।
  • कोशिश करें कि आपके द्वारा डाली गई सभी पोस्ट एक विशेष category के अंदर हो, जिससे यूजर उसे आसानी से जाकर पढ़ सके।
  • अपने website की speed को maintain करके रखें। Speed slow हो जाने से यूजर बार बार आपके ब्लॉग में नहीं आएंगे।
    इस तरह से Blog par traffic kaise badhaye 2022 कर सकते हैं।

UNIQUE ARTICLE WRITING

जब भी आप आर्टिकल लिखें तो अपने आर्टिकल के quality पर बहुत ज्यादा ध्यान दें। google को सिर्फ और सिर्फ unique आर्टिकल से ही मतलब है। आर्टिकल को लिखने का एक बेहतरीन structure बनाएं। कभी भी आर्टिकल को कॉपी करके न लिखें। इसी के साथ साथ आप जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने जा रहे हैं, उसकी अच्छी तरीके से Keyword Research कर ले। उसके बाद आर्टिकल को बिल्कुल साधारण भाषा में परंतु एक high quality में लिखें।

• SEO OPTIMIZED CONTENT

अपने पूरे आर्टिकल तथा वेबसाइट को बिल्कुल अच्छी तरीके से SEO करें, जिससे वह गूगल में टॉप पोजीशन पर rank करें। यदि एक बार आपकी कोई भी आर्टिकल गूगल में टॉप पर rank करने लगे तो फिर उस पर ट्रैफिक आने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और यह बिल्कुल organic ट्रैफिक होगी, जिससे आपका अच्छा खासा revenue generate होगा।

• WEB STORIES

Blog par traffic kaise badhaye 2022 के लिए यह सबसे महत्त्वपूर्ण point है। वर्तमान समय में यदि कोई नया नया blogger काफी अच्छा खासा ट्रैफिक ला पा रहा है, तो उसका सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है और वह है: WEB STORIES. Web stories के द्वारा नए नए bloggers भी अपनी वेबसाइट पर लाखों का traffic ला रहे हैं।

Web stories, Google की एक नई feature है जो अभी वर्तमान समय में काफी चरम सीमा पर है और इससे लोगों को बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है और Google भी इसे काफी ज्यादा push कर रहा है। इसलिए आप भी कोशिश करें कि आप Web stories बनाएं और देखिए आपके blog पर भी ढेर सारी भर भर के traffic आएंगे।

• USE SCHEMA MARKUP

SCHEMA MARKUP, एक ऐसा feature है जिसका उपयोग करके आप यूजर्स को अपनी article/blog से काफी अच्छी तरीके से relate कर सकते हैं तथा उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
Schema markup की सहायता से आप google में rank भी बहुत जल्दी कर सकते हैं तथा आपके गूगल के search result में भी आने के chances बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

Frequently asked questions (FAQ), Rating इत्यादि कुछ mostpopular Schema markup के example हैं।

  • Some popular Schema Markups:
  • Organizatin Schema Markup
  • Person Schema Markup
  • Local Business Schema Markup
  • Product & Offer Schema Markup
  • Breadcrumbs Schema Markup
  • Article Schema Markup
  • Video Schema Markup
  • Event Schema Markup
  • Recipe Schema Markup
  • FAQ Schema Markup
  • How to Schema Markup
  • Rating Schema Markup

• SOCIAL MEDIA MARKETING

Blog par traffic kaise badhaye 2022 के लिए आपको social media marketing को जानना बेहद जरूरी है।
कोई भी blogger यदि सबसे ज्यादा ट्रैफिक अपने वेबसाइट पर लाता है तो वह है SOCIAL MEDIA MARKETING की मदद से। वर्तमान समय में किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का सबसे बड़ा माध्यम social media marketing है, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति सोशल मीडिया का आदी हो चुका है और सोशल मीडिया में यूजर्स की कमी नहीं है इसीलिए आप अपने niche के audience को टारगेट करके सोशल मीडिया के जरिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लाखों में ट्रैफिक ला सकते हैं।

Social media marketing कैसे करें?

ब्लॉग या वेबसाइट पर सोशल मीडिया के जरिए ट्रैफिक लाने के लिए आपको थोड़ा बहुत दिमाग लगाना पड़ेगा।
तो चलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे tips बताता हूं, जिससे आप सोशल मीडिया के जरिए अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं:

  • अपने blogpost को social media platforms जैसे facebook , twitter, pinterest, Quora इत्यादि पर शेयर करे।
  • अगर possible हो सके तो youtube पर अपना एक चैनल बना ले और youtube के through अपने वेबसाइट पर लोगों को लेकर आए। क्योंकि वर्तमान समय में vedio content की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है।
  • सभी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वेबसाइट का नाम का एक पेज बना ले और वहां पर audience build करने की कोशिश करें। एक बार अगर आपका audience अच्छा खासा हो गया तो फिर आप अपने आर्टिकल के लिंक को direct वहां शेयर करके काफी अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं।
  • अपने वेबसाइट के नाम को एक brand की तरह इस्तेमाल करें और सभी जगह जाकर उसे web mention के through प्रमोट करें।
  • Quora, Question hub जैसे website पर active रहे। वहां पर जाकर विभिन्न विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया करें, जिससे आपकी एक अच्छी खासी image बनेगी। फिर आप अपने वेबसाइट का प्रमोशन भी वहां पर अच्छे तरीके से कर पाएंगे।

Conclusion: Blog par traffic kaise badhaye 2022?| Tips to increase blog traffic in Hindi

तो आज के इस मजेदार एवं जानकारी से भरे आर्टिकल में हमने देखा कि Blog par traffic kaise badhaye 2022? आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। अगर यह आपके लिए थोड़ी सी भी महत्वपूर्ण होगी, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। यदि आपको हमसे किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या हमें किसी प्रकार की सुझाव देना चाहते हैं तो हमे बेझिझक संपर्क करे।

इसे भी पढ़े –

FAQ’s

क्या web stories से website में ट्रैफिक ला सकते हैं?

जी बिल्कुल! web stories का प्रयोग करके आप अपनी वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक ला सकते हैं। बस आपको web stories में अपने वेबसाइट का लिंक लगाना पड़ता है। उसके बाद जो भी यूजर उस लिंक को क्लिक करेगा, वह सीधे आपके वेबसाइट में डायरेक्ट हो जाएगा और वह आपके site का traffic count होगा।

Blog में traffic बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

किसी भी blog में ट्रैफिक का सबसे मुख्य स्रोत होता है social media marketing. इसीलिए कोशिश करें कि सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी खासी audience को बनाकर रखें। उसके बाद आप जब भी कोई आर्टीकल लिखेंगे तो उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके काफी अच्छा खासा traffic ला सकते हैं।

हिंदी ब्लॉग में एक दिन में अधिकतम कितना ट्रैफिक आ सकता है?

इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपके blog में कितना ट्रैफिक आ सकता है। यह डिपेंड करता है कि किस तरह का टॉपिक वायरल हुआ है। बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर है जिनके ब्लॉग पर 1 दिन में लाखों में ट्रैफिक आता है।

ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए मैं अपने blogpost को कहां पोस्ट कर सकता हूं?

किसी भी blogpost पर ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए सबसे जरूरी तथा popular साधन है: social media. इसीलिए आप Facebook, pinterest आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके काफी अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं।

सबसे ज्यादा ट्रैफिक किस hindi blogger का है?

वैसे तो किसी भी ब्लॉगर का exact traffic बताना संभव नहीं है। परंतु गूगल के रैंकिंग के अनुसार देखें तो वर्तमान समय में हिंदी की टॉप वेबसाइट है hindime, mytechnicalhindi इत्यादि हैं।

Leave a Comment

Royal Enfield की 4 धमाकेदार Bike जो 2024 में होगी launch दिसंबर 2023 में लॉन्च होने वाले ये Top 10+ Best स्मार्टफोन्स Amrapali Hot Video: आम्रपाली ने बंद कमरे में किया पवन सिंह के साथ जमकर Amitabh Bachchan’s Generous Gift: 50 करोड़ रुपये की मुंबई हवेली ‘प्रतीक्षा’ TVS Apache RTR 160 4V अपने कमाल के लूक के साथ मचा रही है तबाही🔥