Blogger Vs WordPress in Hindi

Blogger Vs WordPress, यह एक ऐसा सवाल है जो प्रत्येक व्यक्ति के मन में जरूर रहता है कि आखिर Blogger Vs WordPress में कौन सा अच्छा है और हमें किसके साथ जाना चाहिए? हमें किस प्लेटफार्म पर काम करना चाहिए?
तो आज हम आप सभी के बीच आपकी यही परेशानी दूर करने के लिए मौजूद हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको Blogger तथा WordPress के सभी अच्छाई तथा बुराइयों के बारे में बताएंगे, जिससे आप आसानी से अपने सुविधानुसार यह समझ सकते हैं कि Blogger Vs WordPress in Hindi में कौन आपके लिए सबसे बेहतर है। तो आइए बिना देरी किए चलते हैं हमारे टॉपिक पर।

Blogger Vs WordPress

जब हम कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं, तो हमारे मन में यही सवाल रहता है कि हमें ब्लॉगर से शुरू करना चाहिए या WordPress से? क्योंकि Blogger को फ्री में शुरूआत किया जा सकता है परंतु WordPress में आने के लिए हमें पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं। और ऐसे बहुत सारे नए नए लोग होते जिनके पास शुरुआत में पैसा नहीं होता परंतु फिर भी वे blogging करना चाहते हैं। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर ब्लॉगर से शुरुआत करे या wordpress से?

Blogger क्या है? – What is blogger in Hindi

Blogger, Google का ही एक प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप बिना किसी पैसे के मुफ्त में फ्री ब्लॉग बना सकते है। अक्सर जब भी लोग blogging की दुनिया में अपना कदम रखते हैं तो सबसे पहले Blogger से ही अपना ब्लॉग बनाते हैं।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Blogger बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध होता है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के Domain खरीदने तथा होस्टिंग की आवश्यकता नहीं होती है। यह Google के ही web server पर रहता है तथा आपको जरूरतमंद सुविधाएं प्रदान करता है।

अगर आप ब्लॉगर में अपना blog बनाते हैं तो आपको ब्लॉगर की तरफ से .blogspot.com का एक extension मिलता है। ब्लॉगर आपको फ्री में subdomain उपलब्ध कराता है और आप इसी से अपना blog चालू कर सकते हैं। आप बाद में जाकर एक custom domain को भी ऐड कर सकते हैं।

WordPress क्या होता है?

कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग वेबसाइट को अच्छी तरीके से चलाने और मैनेजमेंट के लिए किया जाता है। यह एक content management system यानी CMS है, जिसमें आपको एक डोमेन और होस्टिंग की आवश्यकता होती है। WordPress में बनाई गई वेबसाइट बहुत ही ज्यादा अच्छी तरीके से customize होती है तथा इसका user friendly interface होता है।

इसी कारण से WordPress में कोई भी व्यक्ति आसानी से वेबसाइट बना सकता है। उसे HTML तथा JAVASCRIPT के भी ज्यादा knowledge की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि WordPress में पहले से ही बहुत सारे plugins एवं themes दिए रहते हैं। जिसके मदद से एक नया ब्लॉगर आसानी से blog शुरुआत कर सकता है। अब आपको Blogger Vs WordPress में कुछ तो समझ आ गया होगा।

WordPress को PHP और MySQL की मदद से बनाया गया है। यह एक फ्री Open Source सॉफ्टवेयर Program है, जो किसी भी Web सर्वर यानि Hosting पर Install हो जाता है।
एक वेबसाइट के सर्वे अनुसार दुनिया की लगभग 40% वेबसाइट WordPress का इस्तेमाल करती है। सभी CMS (Content Management System) में WordPress का हिस्सा लगभग 61.8% का है जो Joomla, Drupal, Shopify, Wix, Blogger, Magento से अधिक है।

Blooger पर blog बनाने के फायदे

Blogger पर blog बनाने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपको इसमें ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। ज्यादा क्या बिल्कुल भी पैसे नहीं लगते हैं। यहां पर आपको गूगल की ही तरफ से उसकी अपनी होस्टिंग मिलते हैं तथा subdomain भी मिलता है जो कि हमने आपको पहले ही बता दिया है।

इसी के साथ ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। तो यह बिल्कुल पूरी तरह से सुरक्षित होता है। आपको इसमें security की बिल्कुल चिंता नहीं करनी पड़ती है। आप आसानी से जितने मन चाहे उसके आर्टिकल तथा blogs डाल सकते हैं। हां यह बात जरूर है कि Blogger में काम करने के लिए आपको HTML, CSS, JavaScript इत्यादि की knowledge होनी जरूरी है, तभी आप सभी plugins और थीम्स को install कर सकते हैं।

WordPress पर blog बनाने के फायदे

WordPress किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को काफी ज्यादा आकर्षित तथा customized बना देता है। आप आसानी से बिना किसी देरी के अपने posts तथा articles को modify कर सकते हैं। आप अलग-अलग तरह के थीम्स तथा plugins को तुरंत इंस्टॉल कर सकते हैं।
आपको ब्लॉगर के मुकाबले बहुत ही ज्यादा variety मिलती हैं। साथ ही इसका यूजर इंटरफेस भी काफी अच्छा होता है। WordPress काफी ज्यादा ट्रैफिक को भी आसानी से झेल सकता है क्योंकि इसमें एक अच्छी खासी तगड़ी होस्टिंग होती है। WordPress में काम करने के लिए आपको HTML, CSS, CODING इत्यादि की knowledge की भी ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है। इसी कारण Blogger Vs WordPress की जंग में WordPress बहुत हद तक Blogger से आगे है।

Blogger Vs WordPress में प्रमुख अंतर क्या है?

Blogger तथा WordPress दोनों के अपने अलग-अलग फायदे हैं। परंतु दोनों में कौन सही है, इसका पता लगाने के लिए हमें उन दोनों में मौजूद प्रमुख अंतर को जानना होगा। इन अंतरों को जानने के लिए हम कुछ प्रमुख parameters के ऊपर चर्चा करेंगे। तो आइए देखते हैं ब्लॉगर Blogger Vs WordPress में प्रमुख अंतर क्या क्या है?

  1. Look ( दिखावट)

जब भी हम किसी वेबसाइट या ब्लॉग की look की बात करते हैं तो इसका मतलब होता है कि उसका template या theme कैसा है। अक्सर blogspot या blogger में आपको ज्यादा template देखने को नहीं मिलते हैं। कुछ लिमिटेड थीम और template ही होते हैं, जिसका उपयोग कर सकते हैं। हां, कुछ कुछ ऐसे websites होते हैं जो आपको फ्री में premium template प्रोवाइड करते हैं परंतु हमेशा ऐसा नहीं होता है।

वहीं दूसरी और अगर WordPress की बात करें तो WordPress का template काफी अलग-अलग तरीके का तथा काफी attractive होता है। यहां पर आपको template की काफी अलग-अलग variety देखने को मिल जाएगी, जिससे user को वेबसाइट पर समय बिताने में अच्छा लगेगा और site का interface भी काफी अच्छा दिखता है।

  1. Security (सुरक्षा)

जैसा कि हम सभी को पता है कि वर्तमान समय में Google के बिना कोई भी चीज असंभव से लगती है। दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन Google ही है। ऐसे में Google के सिक्योरिटी सबसे ज्यादा तगड़ी होती है और blogspot या blogger, Google की ही एक सर्विस है। इसलिए blogger की सिक्योरिटी काफी ज्यादा अच्छी होती है। इसकी बहुत ही कम अपेक्षा है कि कोई भी आपके वेबसाइट को आसानी से हैक कर ले। Google सब कुछ हैंडल कर लेता है और वह काफी अच्छी तरीके से आपके साइट को चलाता है।

WordPress की भी security काफी ज्यादा अच्छी है। परंतु यहां पर आपको समय-समय पर अपनी security का ध्यान रखना पड़ेगा। आप पूरी तरह से इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। अगर आप एक अच्छा hosting खरीदते हैं जिसका सर्वर काफी अच्छा हो तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। आपके साइट पर जितना भी ट्रैफिक आएगा, वह आसानी से झेल लेगा। साथ ही ऐसे बहुत सारे wordpress plugins आते हैं जो आपके blog को hackers से बचाते हैं और अच्छी खासी security प्रदान करते हैं। Blogger Vs WordPress के इस कड़ी में अब आपने काफी हद तक बहुत कुछ जान लिया होगा।

  1. SEO (search engine optimization)

SEO के मामले में (Blogger Vs WordPress) wordpress, Blogger से कहीं ज्यादा आगे है। हां blogger में थोड़ी बहुत सुविधा आ गई है, परंतु अभी भी wordpress आपको बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करता है, जिससे आपको seo friendly आर्टिकल लिखने में आसानी होती है। और आपके site आसानी से गूगल पर rank भी करते हैं।
साथ ही wordpress में बहुत सारे ऐसे प्रीमियम plugins आते हैं, जो आपके SEO को और बेहतर करने में मदद करते हैं।

  1. Working options (काम करने की आजादी)

Blogger में हर एक blog के साथ-साथ एक managing system भी काम करता है जिससे आप आसानी से अपने ब्लॉग को चला सकते हैं। अगर आप अपने हिसाब से ब्लॉगर में कुछ अलग या एक्स्ट्रा डालना चाहते हैं तो यह संभव नहीं हो पाएगा। आपको दिए गए ऑप्शन से ही अपना काम चलाना पड़ेगा।

परंतु इसके विपरित wordpress एक open source software है। इसकी मदद से आप आसानी से अपने आर्टिकल को modify कर दिया है तथा अलग अलग features भी add कर सकते हैं।
wordpress.org में बहुत सारे plugins है, जो आपकी blog को काफी नई नई सुविधा देती है। Plugins वह होता जिसका इस्तेमाल करके आप बिना coding छुए अपने blog में बहुत सारे बदलाब कर सकते है।

  1. Updates

नए-नए Updates और बदलाव को लाने में blogger काफी ज्यादा पीछे रह गया है। अधिकतर समय में blogger पर कोई भी नया अपडेट नहीं आता है। कभी-कभी ही bychance कोई अपडेट ब्लॉगर के द्वारा लाया जाता है, जिससे यूजर को सेम वही सुविधाएं अक्सर मिलते रहते हैं, जो से पहले मिला करते थे।

परंतु wordpress में बिल्कुल इसके विपरीत काम होता है। wordpress एक open source software है और यह अपना खुद का मालिक है। इसी कारण से साल में कई बार इसके अनेक अपडेट आते रहते हैं जिससे इसका उपयोग करना तथा समय के साथ-साथ बदलाव काफी बेहतरीन होता है। यही कारण है कि वर्तमान समय में आधा से ज्यादा व्यक्ति wordpress पर काम करते हैं।

निष्कर्ष: Blogger Vs WordPress

उपरोक्त सभी विवरण से यही निष्कर्ष निकलता है कि WordPress कई तरह से Blogger से अच्छा है। अतः इस Blogger Vs WordPress की जंग में WordPress बहुत हद तक Blogger से आगे है। WordPress में हमें कई तरह की सुविधाएं मिलती है जिसका उपयोग करके हम अपने वेबसाइट को काफी अच्छे खास मुकाम तक ले जा सकते हैं। WordPress में ब्लॉगर के मुकाबले ट्रैफिक झेलने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है जिसके कारण आपके वेबसाइट को काफी लंबा चलने से कोई नहीं रोक सकता। बाकी Blogger के भी अपनी विशेषताएं हैं जैसे कि यह बिल्कुल मुफ्त सुविधा है, तो शुरुआत के ब्लॉगर इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही। अगर आपके लिए हमारी यह जानकारी थोड़ी सी भी मददगार हो हुई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें। ऐसी तमाम जानकारियां हम लगातार अपडेट करते रहते हैं।

FAQ’s

क्या वेबसाइट ब्लॉगर से वर्डप्रेस पर ट्रांसफर की जा सकती है?

जी हां बिल्कुल वेबसाइट को ब्लॉगर से वर्डप्रेस पर आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। परंतु इसमें आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है और काफी बारीकी से इसे ट्रांसफर करना पड़ता है।

वर्डप्रेस अच्छा है या ब्लॉगर?

सामान्यता कई सारे मायनो में वर्डप्रेस ब्लॉगर से बहुत ज्यादा ही अच्छा है क्योंकि वर्डप्रेस में ऐसे कई सारी सुविधा मिलती है जो हमें ब्लॉगर में नहीं मिलती है और इन सुविधाओं के जरिए हम अपने वेबसाइट को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचा सकते हैं। ब्लॉगर का सिर्फ यही फायदा है कि यह बिल्कुल मुफ्त है और यदि जिनके पास कोई भी आमदनी नहीं है तो वह ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

वर्तमान समय में सबसे अच्छा hosting कहां से मिलता है?

वैसे तो बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जो हमें वेब होस्टिंग प्रदान करते है परंतु hostinger की hosting एक शुरुआती ब्लॉगर के लिए काफी अच्छी होती है, जिसमें लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध होती है जो एक ब्लॉगर को चाहिए।

Web hosting के लिए कितना पैसा लगता है?

hostinger से hosting का प्लान लेने पर 1 साल के लिए तकरीबन 3500 रुपए में आपको hosting मिल जाती है।

Bloggger से blog बनाने पर domain name क्या रहता है?

जब भी हम Bloggger से blog शुरू करते हैं तो हमें एक फ्री का subdomain मिलता है जो .blogspot.com के नाम से रहता है।

Leave a Comment

Royal Enfield की 4 धमाकेदार Bike जो 2024 में होगी launch दिसंबर 2023 में लॉन्च होने वाले ये Top 10+ Best स्मार्टफोन्स Amrapali Hot Video: आम्रपाली ने बंद कमरे में किया पवन सिंह के साथ जमकर Amitabh Bachchan’s Generous Gift: 50 करोड़ रुपये की मुंबई हवेली ‘प्रतीक्षा’ TVS Apache RTR 160 4V अपने कमाल के लूक के साथ मचा रही है तबाही🔥