आपने अवश्य ही अपने जीवन में कभी न कभी Blogging शब्द का इस्तेमाल जरूर किया होगा या इसे अवश्य सुना होगा। तो आज हम इसी टॉपिक जो कि Blogging Meaning in Hindi है, के ऊपर काफी विस्तार से बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में आपको blog क्या है, Blogging क्या है, blogging कैसे करें? इत्यादि से संबंधित सभी जानकारियां मिलेंगे। इस पोस्ट में आपको ब्लॉगिंग से रिलेटेड सभी जानकारियां बिल्कुल सरल भाषा में मिल जाएगी। आपके मन में ब्लॉगिंग से रिलेटेड कोई भी डाउट नहीं रहेंगे।
Table of Contents
Blog तथा Blogging क्या है in Hindi ? – what is a blog and blogging in Hindi
आप सभी व्यक्ति कभी ना कभी, कुछ ना कुछ गूगल पर या अन्य सर्च इंजन पर जरूर सर्च करते हैं। और उससे रिलेटेड जानकारी आपको गूगल में देखने को मिल जाती है जो कि अलग-अलग वेबसाइट पर उपलब्ध होती है। पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर गूगल के पास इतने सारे सर्च के रिजल्ट कहां से आते हैं ? आखिरकार आप जिस भी चीज को सर्च करते हैं उसके इतने सारे परिणाम गूगल के पास कहां से आते हैं? क्या गूगल इसे खुद से लिखता है या कोई मशीन के द्वारा सभी जानकारी खुद-ब-खुद जनरेट होती है?
इन सभी सवालों का जवाब है Blogging. आप और हम जैसे ही कुछ लोग Blogging के फील्ड में उतरकर अपना लोहा मनवा चुके हैं। साधारण भाषा में समझे तो एक blog का अर्थ है “अपने ज्ञान तथा जानकारी को स्वतंत्र रूप से इंटरनेट पर पब्लिश करना।” मान लीजिए आपको लिखना बहुत ज्यादा पसंद है और आप किसी कॉपी या किताब में या नोट्स में अपने ज्ञान को और अनुभव को लिखते हैं। तो उसी ज्ञान और अनुभव को इंटरनेट के प्लेटफार्म पर पब्लिश कर देना ही “blog” कहलाता है। बशर्ते यह Blog की प्रक्रिया बिल्कुल अच्छे तरीके से, informational, unique एवं अच्छे तरीके से SEO optimized के रूप में होनी चाहिए। जब एक व्यक्ति इसी तरह के blog को निरंतर तथा नियमित रूप से पब्लिश करते रहता है तो इस प्रक्रिया को ही “Blogging” कहते हैं।
Blogger क्या होता है?
जो भी व्यक्ति नियमित तथा निरंतर रूप से इंटरनेट पर अपने अनुभव तथा जानकारियों को blog के रूप में प्रस्तुत करता है तथा Blogging के क्षेत्र में काफी अग्रसर होता है, उसी को सामान्य भाषा में Blogger कहा जाता है।
Blogging कितने प्रकार के होते हैं ? – Types of blogging
सामान्यता ब्लॉगिंग दो तरह के होते हैं।
- Personal blogging
- Professional blogging
• Personal blogging
Personal blogging के अंतर्गत वैसे लोग आते हैं जो अपने अनुभव तथा कुछ घटनाओं को सिर्फ अपने hobby के रूप में लिखा करते हैं। वे इसे एक कमर्शियल या कमाई के जरिए के रूप में नहीं लेते हैं। Personal blogging में व्यक्ति कोई खास इंटरेस्ट के साथ तथा strategy के साथ काम नहीं करता है। वह सिर्फ और सिर्फ अपने घटनाओं को तथा अनुभव को blog के रूप में प्रस्तुत करता है।
अधिकतर Personal blogging करने वाले व्यक्ति को लिखने की बहुत ज्यादा चाहत होती है। इसी कारण वह अपने दिनचर्या में Personal blogging को शामिल करते हैं और वह इसे एक time pass तथा hobby के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
• Professional blogging
Personal blogging के ठीक विपरीत professional blogging करने वाले होते हैं। वे न सिर्फ अपने अनुभव तथा ज्ञान को blog के रूप में इंटरनेट पर पब्लिश करते हैं। बल्कि उससे एक अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं। प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करने वाले व्यक्ति के पास एक full fledged strategy होती है। उनके पास हर एक चीज का रोडमैप तैयार होता है कि उन्हें blogging के फील्ड में कैसे आगे बढ़ना है। उन्हें अपने blog को कैसे गूगल पर अच्छी तरह से rank करवाना है। ताकि अधिक से अधिक लोग उनके आर्टिकल को पढ़ सके और इस तरह वह ब्लॉगिंग को एक करियर के रूप में अपने लाइफ में लेते हैं और प्रोफेशनली ब्लॉगिंग को करते हुए काफी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।
इन दोनों के अलावा भी और कई तरह के ब्लॉगिंग होते हैं। जैसे Event blogging, Microniche blogging, group blogging, corporate blogging इत्यादि। यह सभी ब्लॉगिंग के प्रकार कई ब्लॉगर्स के द्वारा अपनाया जाता है। परंतु बड़े पैमाने पर यह सभी प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के अंतर्गत ही आ जाती है।
अब आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार ब्लॉगर पैसा कैसे कमाते हैं या ब्लॉगिंग करके पैसा कैसे कमाया जा सकता है? दरअसल ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। इन सारे तरीकों के बारे में हम विस्तृत रूप से अपने सीरीज Blogging in 2022 Hindi के किसी अन्य आर्टिकल में जरूर चर्चा करेंगे।
Professional blogger बनने के लिए क्या करना चाहिए ? – how to become a professional blogger
• एक अच्छा प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने के लिए आपको सबसे पहले लिखने की जिद अवश्य होनी चाहिए यानी कि आपमें लिखने की क्षमता तथा हुनर अवश्य होना चाहिए। यदि आपको लिखने में इंटरेस्ट है तो निश्चित तौर पर आप एक अच्छे प्रोफेशनल ब्लॉगर बन सकते हैं। बशर्ते जरूरत है आपको कुछ चीजों की ध्यान रखने की।
• सबसे पहले आपको अपने आप में skill develop करने की आवश्यकता है। आप जिस भी niche के ऊपर काम करना चाहते हैं, उसकी आपको अच्छी तरीके से जानकारी होनी चाहिए तथा आपको उससे रिलेटेड सभी जानकारियों को सीखने की ललक होनी चाहिए। तभी आप काफी अच्छे से अपने ब्लॉग को विकसित कर पाएंगे। साथ ही साथ आपको सभी कंटेंट को यूनिक तरीके से लिखने की आदत डालनी पड़ेगी। यानी कि आपका कंटेंट किसी अन्य दूसरे ब्लॉगर के ब्लॉग में पहले से मौजूद नहीं होना चाहिए।
• जिस दिन से आप प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के फील्ड में उतर गए हैं, उसी दिन से आपको एक चीज समझ लेनी है कि कोई भी चीज रातों-रात नहीं हो जाती। आपको उसके पीछे कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी, साथ ही साथ आपको धैर्य रखना पड़ेगा। किसी भी चीज के सफल होने में समय लगता है। सफलता तो मिलती है परंतु समय के साथ। इसलिए आपको संयम बिल्कुल नहीं खोना है। आपको निरंतर काम करते रहना है। एक न एक दिन आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
• इसी के साथ साथ आपको निरंतरता बनाए रखने की भी बहुत ज्यादा जरूरत है। गूगल सभी ब्लॉगर से है चाहता है कि उसके ब्लॉग में निरंतर एक निश्चित अंतराल पर blog पोस्ट आते रहे। और यदि आप बीच-बीच में काफी लंबे लंबे समय तक कोई भी पोस्ट नहीं डालेंगे, तो गूगल आपके वेबसाइट को काफी पीछे कर देगा। जिसके कारण आपको दोबारा रैंकिंग करने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत आएगी। इसी कारण कोशिश करें कि आप एक निश्चित समय में आर्टिकल को पब्लिश करें। आप दिन में एक ही आर्टिकल डालें, चाहे 2 दिन में एक डालें या 1 हफ्ते में एक आर्टिकल डाले, लेकिन एक निश्चित समय पर डालें। इससे आपकी वेबसाइट की authority काफी अच्छी बनी रहेगी। इन सभी चीजों की एक सीरीज Blogging in 2022 Hindi के रूप में हमारे ब्लॉग में आती रहेगी।
Blogging का future क्या है ?

वर्तमान समय में जिस तेजी से डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया आगे बढ़ रही हैं उस हिसाब से Blogging का आने वाले समय में काफी तगड़ा future है। जिस व्यक्ति ने Blogging के फील्ड कदम रख दिया है वह व्यक्ति आगे चलकर काफी ज्यादा पैसे छापने वाला है। बस जरूरत है तो सच्ची लगन और मेहनत की। ब्लॉगिंग एक ऐसा करियर ऑप्शन है जिससे वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने भविष्य को संवार सकता है।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं कि ऊपर दी गई सभी जानकारियां आपके लिए काफी हैं लाभदायक साबित होगी तथा आपको ब्लॉगिंग तथा उससे संबंधित किसी भी प्रकार के डाउट नहीं होंगे। मैंने काफी सरल भाषा में ब्लॉगिंग के बारे में आपको जानकारी दी है। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें। आने वाले समय में ब्लॉगिंग से रिलेटेड सभी छोटी सी बड़ी जानकारियां आपको हमारे Blogging in 2022 Hindi में देखने को मिल जाएगी। इसीलिए हमारे साथ जुड़े रहे।
इसे भी पढ़ें – Blogging me IPL से पैसा कैसे कमाएं ?
– कौन है आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी ?
FAQ’s
Q. Blogging क्या होता है ?
अपने अनुभव तथा जानकारियों को स्वतंत्र रूप से दूसरों के साथ साझा करना तथा उसे इंटरनेट पर उपलब्ध कराना ही Blogging कहलाता है।
Q. क्या ब्लॉगिंग से पैसा कमाया जा सकता है ?
हां, ब्लॉगिंग से बिल्कुल पैसा कमाया जा सकता है।ब्लॉगिंग से लोग लाखों में कमाई कर रहे हैं। बशर्ते आपको सिर्फ मेहनत और लगन के साथ तथा निरंतर इस पर काम करना पड़ेगा।
Q. क्या ब्लॉगिंग फ्री में कर सकते हैं ?
जी हां बिल्कुल ! गूगल के द्वारा दी जाने वाली सर्विस blogger में आप फ्री का ब्लॉग लिख सकते हैं, जिसमें आपको किसी प्रकार की domain की भी आवश्यकता नहीं होती है।
Q. क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं ?
जी बिल्कुल! मोबाइल से काफी आसानी से आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं। बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर हैं जो सिर्फ मोबाइल से ही Blogging करके लाखों में कमाते हैं।
Q. इंडिया का नंबर वन blogger कौन है ?
इंडिया में अमित अग्रवाल तथा हर्ष अग्रवाल Indian Blogging के मसीहा बोले जाते हैं।