यदि आप भी अपनी blogging की journey की शुरुआत कर रहे है तो, आपके लिए Google AdSense approval लेने के tips 2022, यह काफी महत्वपूर्ण विषय हो सकता है। आज हम आपको Google AdSense approval लेने के लिए किन-किन तरीकों का इस्तेमाल करना है, तथा वैसे कौन कौन से tips हैं, जिससे आपको आसानी से Google AdSense approval मिल सकता है, उसके बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।
तो देर किस बात की आप भी हमारे साथ जुड़े हैं इस online earning की दुनिया में।
Table of Contents
Google AdSense क्या होता है?
Google AdSense approval लेने के tips 2022 को जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि Google AdSense होता क्या है?
वर्तमान समय में किसी भी ब्लॉगर या किसी भी ऑनलाइन सोशल मीडिया पर काम कर रहे व्यक्ति को यह बताने की जरूरत तो नहीं है कि Google AdSense क्या होता है? परंतु फिर भी जो भी व्यक्ति नए नए ब्लॉगिंग के फील्ड में उतरे है, उनके लिए हम आपको बता देते हैं कि आखिर Google AdSense क्या होता है?
Google AdSense advertising की दुनिया का एक नेटवर्क है जो आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ads या विज्ञापन दिखाता है। यह Google का ही एक product है जो text, image तथा vedios के माध्यम से users तक ads पहुंचाता है।
यह जितने भी सारे ads होते हैं वह Google AdSense के नहीं होते, बल्कि तमाम छोटी से बड़ी कंपनियां, apps, वेबसाइट इत्यादि गूगल को अपनी कंपनी के प्रचार के लिए ads चलवाने का पैसा देते हैं।
अब गूगल इन कंपनियों के ads हमारे द्वारा बनाया गए ब्लॉग या वेबसाइट पर चलाता है। क्योंकि हम भी मेहनत करके कंटेंट अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर डालते हैं। इसीलिए गूगल के द्वारा चलाए गए ads पर जितने भी clicks आते हैं, उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा गूगल रखता है तथा कुछ प्रतिशत हिस्सा हम ब्लॉगरों को दे दिया जाता है। इसी प्रकार से हम गूगल ऐडसेंस से कमाई करते हैं।
उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि Google AdSense क्या होता है?
चलिए अब आगे देखते हैं एक वेबसाइट या ब्लॉग को बना लेने के बाद तथा लगातार कुछ आर्टिकल डालने के बाद, हम Google AdSense का approval कैसे ले सकते हैं? यानी कि Google AdSense approval लेने के tips 2022 क्या है?
Google AdSense approval लेने के tips 2022

तो चलिए अब हम देखते हैं कि 2022 में Google AdSense approval लेने के tips क्या-क्या हैं? यानी कि Google AdSense approval लेने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।
- Write unique articles
जब भी आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट में आर्टिकल्स को लिखें तो कोशिश करें कि आप साधारण से साधारण शब्दों में एवं अपने खुद के दिमाग से आर्टिकल को लिखें। आपके आर्टिकल में uniqueness होना बहुत ही जरूरी है। आप ऐसे आर्टिकल को बिल्कुल ना लिखें, जो पहले से ही बहुत ज्यादा संख्या में गूगल पर मौजूद है।
और यदि आप ऐसा आर्टिकल लिखते भी है तो कोशिश करें कि बाकी site की तुलना में आपका लिखा हुआ article बिल्कुल हो। आर्टिकल को बिल्कुल high quality बनाने की कोशिश करें, जिससे गूगल को लगेगा कि आप एक genuine ब्लॉगर हैं।
इसी के साथ-साथ आप शुरुआत में आर्टिकल को थोड़ा लंबा लिखने की कोशिश करें। कोशिश करके कम से कम 700 से 800 word आपके हर एक आर्टिकल में होने ही चाहिए।
- Copyrighted material का उपयोग न करें
आप बिल्कुल भी Copyrighted material का इस्तेमाल अपने वेबसाइट या ब्लॉग में ना करें। Copyrighted material यानी कि किसी भी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग में डाला गया text, image, vedio इत्यादि का इस्तेमाल ना करेंm आप या तो इस्तेमाल किए गए image का क्रेडिट दे सकते हैं। अन्यथा कोशिश करें कि आप इस्तेमाल न हीं करें। अपने अपने आप से image बनाने की कोशिश करें।
- सभी pages को complete रखे
जब भी आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं तो इन चार से पांच pages को जरुर से बनाकर रखें। जैसे कि
- About us
- Contact us
- Privacy policy
- Terms and conditions
- Disclaimer.
इन सारे pages के कंपलीट रहने पर ही गूगल आपके वेबसाइट को adsense aprove करता है।
- User friendly template का प्रयोग करें
जब भी आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं तो आपका user interface काफी अच्छा होना चाहिए। जो कि मोबाइल फ्रेंडली तथा लैपटॉप फ्रेंडली भी होना चाहिए। इसलिए आप कोशिश करें कि एक अच्छे प्रीमियम टेंपलेट का प्रयोग करें। जिससे आपका वेबसाइट काफी अच्छी तरीके से यूजर को दिखे एवं उसे पढ़ने में भी मजा आए। Premium template का उपयोग करने से गूगल एडसेंस मिलने के chances बढ़ जाते हैं।
- Sufficient number of posts
जब भी आप Google AdSense approval के लिए अप्लाई करें तो उससे पहले कम से कम 20 से 25 high quality content जरूर लिखें। इससे कम कंटेंट लिखने पर आपको गूगल की तरफ से lowvaluecontent की error दिखाई देगी तथा आपका ऐडसेंस अप्रूवल नहीं होगा।
इसलिए कोशिश करें कि Google AdSense apply करने से पहले कम से कम अच्छे खासे 1000 words के 20 से 25 आर्टिकल अवश्य लिखें।
- Policy violation का ध्यान रखें
Google की Policy हमेशा चेंज होती रहती हैं और वर्तमान समय में यह और भी ज्यादा अग्रसर हो गई है। इसीलिए कभी भी अपने आर्टिकल मे illegal शब्दों का प्रयोग ना करें। कभी भी abusive शब्दों का प्रयोग ना करें तथा एक बार गूगल की पॉलिसी को अच्छी तरीके से पढ़ लें एवं किन किन शब्दों का प्रयोग नहीं करना है, उस पर खास ध्यान रखते हुए आर्टिकल को लिखा करें। ऐसा आर्टिकल बिल्कुल भी ना लिखें जिससे किसी खास लोगों को तकलीफ हो।
- Top level domain का ही प्रयोग करें
वैसे तो गूगल किसी भी प्रकार के domain को अप्रूवल दे देता है। यहां तक कि लोगों को blogspot.com में भी अप्रूवल मिल जाता है। परंतु यदि आपके पास एक Top level domain रहेगा। जैसे com, .in, .org., .net तो आपके गूगल ऐडसेंस अप्रूवल होने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं आपको Google AdSense approval बहुत जल्दी मिल जाता है। इसलिए जब भी खरीदें तो एक top level domain ही ले।
- ज्यादा images का प्रयोग न करें
अपने आर्टिकल में ज्यादा images का प्रयोग ना करें। अक्सर व्यक्ति सुंदर दिखने के चक्कर में बहुत ही ज्यादा images का प्रयोग कर देते हैं, जिससे जो भी यूजर उनके आर्टिकल को पढ़ने आते हैं। उन्हें सिर्फ images दिखाई देते हैं तथा text बहुत कम रहते हैं।
जब भी images का प्रयोग करें तो उसमें Alt text लगाना ना भूले, जिससे गूगल को वह image एक text के रूप में दिखेगा।
- Domain age
अधिकतर प्रयोग से यह देखा गया है कि यदि आपका Domain कम से कम 3 महीना पुराना हो तो गूगल उसे अप्रूवल काफी जल्दी देता है। वैसे इसकी कोई गारंटी नहीं है क्योंकि गूगल की पॉलिसी का किसी को पता नहीं है।
बहुत सारी वेबसाइट को गूगल 15 से 20 दिन में भी अप्रूवल दे देता है, यदि आपने बहुत ही अच्छे, यूनिक तथा बड़े-बड़े आर्टिकल लिखे होंगे तो।
• Some other Google AdSense approval लेने के tips 2022
A) आप अपने वेबसाइट में visitor की चिंता ना करें। Google यह नहीं देखता है कि आपके वेबसाइट में रोज कितने visitor आते हैं या आपका कितना ट्रैफिक है। Adsense अप्रूवल मिलने के लिए ट्रैफिक की कोई आवश्यकता नहीं होती।
हां यह बात जरूर है कि अगर आपका ट्रैफिक ज्यादा आता है तो ऐडसेंस मिलने के चांस थोड़ी ज्यादा बढ़ जाते हैं, इसीलिए ट्रैफिक खरीदने की कोशिश ना करें।
B) शुरुआत में हमेशा latest टॉपिक तथा वैसे टॉपिक पर आर्टिकल लिखे जो गूगल पर बहुत ज्यादा मात्रा में उपलब्ध ना हो यानी कि उस पर हजारों आर्टिकल ना लिखें हो।
अगर आप 1000 word से ऊपर के 20 unique आर्टिकल लिखते हैं तो Google AdSense approval होने के chances बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
C) गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद आप अपने वेबसाइट को बिल्कुल खाली ना छोड़े। जब तक अप्रूवल नहीं मिल जाता तब तक आर्टिकल डालते रहें। इससे गूगल के नजर में आप एक अच्छे ब्लॉगर बने रहेंगे और उसे लगेगा कि एक continue ब्लॉगर उसके साथ जुड़ने जा रहा है।
निष्कर्ष : Google AdSense approval लेने के tips 2022
आज के इस आर्टिकल में हमने देखा कि Google AdSense approval लेने के tips 2022, क्या क्या हैं? आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। यदि आपके लिए यह थोड़ी सी भी महत्वपूर्ण होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
फिलहाल हम blogging तथा affiliate marketing से रिलेटेड तमाम छोटी से बड़ी जानकारियों की एक series चला रहे हैं। इसलिए आप हमारे द्वारा पब्लिश किए गए latest तथा आने वाले आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
- इसे भी पढ़े –
- Article Writing in Hindi: अच्छा ऑटिकल कैसे लिखें
- Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi। Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं?
- Best Domain Name खरीदने के tips
FAQ’s
Google AdSense approval लेने के लिए कम से कम कितने आर्टिकल लिखना होता है?
दरअसल Google के तरफ से ऐसी कोई fixed बात नहीं है परंतु अभी तक जितने भी ब्लॉगर आए हैं, उनके experience तथा basics के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यदि आप 1000 से 1500 words के तकरीबन 20 से 25 unique आर्टिकल लिख देते हैं, तो आपको Google AdSense approval मिलने के आसार काफी ज्यादा बढ़ जाते है।
Google AdSense approval कितने दिन में मिल जाता है?
सामान्यता गूगल के द्वारा आपके AdSense को 24 घंटे से लेकर 7 दिनों के बीच में अप्रूवल दे दिया जाता है, परंतु कई बार इससे ज्यादा भी लेट हो सकता है।
क्या हिंदी वेबसाइट को Google AdSense approval मिलता है?
जी बिल्कुल! हिंदी वेबसाइट को Google AdSense approval अवश्य मिलता है और वर्तमान समय में तो हिंदी वाले वेबसाइट को गूगल और ज्यादा push कर रहा है। इसीलिए हिंदी वेबसाइट को अप्रूवल मिलने के आसार और ज्यादा है।
Google AdSense से कितना पैसा कमा सकते हैं?
इस बात की कोई सीमा नहीं है। आप जितना ज्यादा consistent रहेंगे तथा यूनिक आर्टिकल लिखेंगे उतना ज्यादा आप कमाएंगे। वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर हैं जो Google AdSense से महीनों के लाखों रुपए कमाते हैं।
क्या मैं 15 दिन पुरानी वेबसाइट को Google AdSense approval के लिए apply कर सकता हूं?
देखिए वैसे तो गूगल की ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है कि वह नया वेबसाइट को AdSense approval नहीं देता है। कई सारे ऐसे ब्लॉगर है जिन्हें 7 से 10 दिन के अंदर ही Google AdSense approval मिल जाता है, परंतु अधिकतर case में यह देखा गया है कि यदि आपका वेबसाइट या domain age कम से कम 3 से 4 महीना पुराना हो तो Google AdSense मिलने के आसार ज्यादा बढ़ जाते है।
Howdy just wanted to give you a quick heads up.
The words in your post seem to be running off the screen in Ie.
I’m not sure if this is a format issue or something to do with browser compatibility but I thought
I’d post to let you know. The layout look great though! Hope you get the issue
resolved soon. Cheers
I love your blog.. very nice colors & theme. Did you create this website yourself or did you hire
someone to do it for you? Plz answer back as I’m looking to design my own blog and would
like to know where u got this from. appreciate it
First of all thank you for your compliment.
Yes I designed this website by myself.