Google Adsense Vs Ezoic : कौन है बेहतर?

इस digital marketing की दुनिया में सभी व्यक्ति ज्यादा ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। खासकर जितने भी bloggers हैं, उनका सबसे ज्यादा फोकस किसी भी तरह से ज्यादा earning पर होता है और ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका अपने वेबसाइट को monetize करना यानी कि ads चलाना है।
फिलहाल वेबसाइट को monetize करने के 2 सबसे बड़े ऐड नेटवर्क है, जिसमें से नंबर वन पर है google adsense और दूसरा है ezoic।
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों के बारे में बताने वाले हैं, कि आखिर इन दोनों ऐड नेटवर्क में से सबसे बेहतर कौन है और आपको किसका इस्तेमाल अपने वेबसाइट के लिए करना चाहिए? इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में एक भी डाउट नहीं बचेगा और आप आसानी से बेझिझक अपने सभी सवालों का जवाब पा सकेंगे।

Google Adsense and it’s features in Hindi

Google Adsense क्या है?

चलिए शुरुआत करते हैं Google Adsense से। गूगल ऐडसेंस वर्तमान समय में दुनिया की सबसे बड़ी ऐड नेटवर्क कंपनी जो गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और दुनिया भर के 80% से ज्यादा creator अपने वेबसाइट तथा यूट्यूब monetization के लिए गूगल ऐडसेंस का ही प्रयोग करते हैं।

Google Adsense से income कैसे करें?

जब भी आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं तो उसमें कुछ आर्टिकल्स और अच्छे से कंटेंट को पब्लिश करने के बाद आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेना पड़ता है। यदि आपका website पूरी तरह से कंप्लीट है तो आपको गूगल ऐडसेंस का aproval आसानी से मिल जाता है।

फिर उसके बाद 2 तारीके से आप अपने वेबसाइट पर एड्स को लगा सकते हैं। या तो आप auto ads को enable कर सकते हैं। या फिर manually जहां आपका मन हो उस जगह पर ऐड को लगा कर सकते हैं।

गूगल खुद-ब-खुद यूजर के interest के अनुसार उनको ऐड दिखाएगा और उस एड्स पर जितना ज्यादा क्लिक तथा इंप्रेशन आएगा उसका कुछ हिस्सा गूगल रखेगा और कुछ आपको दे देगा। इसी से सभी bloggers लाखों की इनकम करते हैं।

Google Adsense Approval Requirements In Hindi 2022

Google Adsense features in Hindi

गूगल ऐडसेंस के बहुत सारे फीचर्स हैं जो कि बाकी सभी ad नेटवर्क से काफी बेहतरीन हैं। Google Adsense को ads network का King कहा जाता है। हम आपको गूगल ऐडसेंस के कुछ features बताने जा रहे हैं जो निम्नलिखित हैं:

  1. गूगल ऐडसेंस के द्वारा आप अपने हिसाब से कहीं भी ऐड प्लेस कर सकते हैं। इसी के साथ आप auto ads को भी enable कर सकते हैं।
  2. गूगल ऐडसेंस को हैंडल करना तथा optimize करना काफी आसान है। इसमें किसी भी तरह के कोई complicated features नहीं है।
  3. Google AdSense के द्वारा आपके earning भी काफी अच्छी खासी हो जाती है।
  4. अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको पता चलता है कि आपको किस हिसाब से पैसे मिल रहे हैं। यानी कि यह CPC मॉडल पर काम करता है जिसके मतलब है cost per click। यानी कि जितने यूज़र आपके वेबसाइट पर आएंगे और एड्स पर क्लिक करेंगे, उतना ही पैसा आपको मिलेगा। जबकि ezoic में कुछ भी ऐसा फीचर्स नहीं है।

Ezoic and it’s features in Hindi

Ezoic क्या है?

गूगल ऐडसेंस की तरह है जो एक भी गूगल का ही एक product है जो कि ऐड नेटवर्क प्रोवाइड करता है। Ezoic से भी मोनेटाइज करके आप अपनी वेबसाइट में पैसा कमा सकते हैं। वर्तमान समय में बहुत सारे bloggers हैं जो ezoic का प्रयोग monetization के लिए करते हैं। चलिए अब ezoic के कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते हैं:

  1. Ezoic की खासियत यह है कि इसमें earning गूगल ऐडसेंस के मुकाबले ज्यादा होती है क्योंकि यहां पर आपको पैसे clicks पर नहीं बल्कि आने वाले visitors और impression पर मिलते हैं।
  2. Ezoic में भी आप auto ads तथा manual ads दोनों का उपयोग कर सकते हैं।
  3. Ezoic में आपको कस्टमर सपोर्ट मिलता है जिससे आप कोई भी query पूछ सकते हैं।
  4. Ezoic में आप गूगल ऐडसेंस को add करके अपनी income भी दोगुनी कर सकते हैं।

Google Adsense तथा Ezoic में अंतर

यूं तो गूगल ऐडसेंस तथा ezoic दोनों ही ऐड नेटवर्क प्रोग्राम है। परंतु दोनों में कुछ basic difference भी है। तो आइए ezoic तथा Google Adsense के बीच के अंतर को जानते हैं:

  1. Google AdSense को हैंडल तथा optimize करना ezoic के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान है।
  2. Google Adsense में आपको सभी चीज की पूरी जानकारी रहती है कि आपको कहां से कितने पैसे आ रहे हैं? आप आसानी से analysis कर सकते हैं परंतु Ezoic में ऐसा कुछ भी नहीं है।
  3. Ezoic का approval लेने से यह आपके पूरे वेबसाइट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लेता है। परंतु गूगल ऐडसेंस में ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपके website का पूरा कंट्रोल आप ही के पास रहता है।
  4. मैं अपने अनुभव से आपको यह कह सकता हूं कि गूगल ऐडसेंस सभी प्रकार के blog तथा वेबसाइट के लिए काफी बेहतरीन परंतु है Ezoic सिर्फ और सिर्फ English वाले वेबसाइट के लिए ठीक है।
  5. यदि आप web story पर काम करते हैं तो Ezoic का approval लेने से आप web story में ऐड नहीं चला सकते हैं। लेकिन गूगल ऐडसेंस का ads आप वेब स्टोरी में आसानी से चला सकते हैं।

निष्कर्ष: Google Adsense Vs Ezoic : कौन है बेहतर?

उपर दी गई तमाम जानकारियों से आपको यह तो अंदाजा हो गया होगा कि Google Adsense Vs Ezoic में कौन बेहतर है? हमारी राय में माने तो यदि आप अलग-अलग वेबसाइट पर काम करते हैं तथा different languages में काम करते है तो आपको गूगल ऐडसेंस का ही प्रयोग करना चाहिए। क्योकि वर्तमान समय में 90% से ज्यादा ब्लॉगर गूगल ऐडसेंस का ही प्रयोग करते हैं।
दोनों अपने अपने जगह पर बिल्कुल ठीक हैं। परंतु कई मायनों में गूगल ऐडसेंस Ezoic से बेहतर है। Google Adsense में आपको सिर्फ थोड़ी बहुत earning कम देखने को मिलेगी परंतु इसी के साथ आपको अपने वेबसाइट के server से रिलेटेड किसी प्रकार का issue नहीं देखने को मिलेगा।

Ezoic को हैंडल करना तथा इससे अच्छी तरीके से analize करना google adsense के मुकाबले काफी ज्यादा कठिन है।

इसीलिए इस बात में कोई गुंजाइश नहीं है कि गूगल ऐडसेंस सभी ऐड पार्टनर प्रोग्राम का बाप है और आप इसको इसी बात से पता लगा सकते हैं कि बहुत सारे bloggers हैं जो आपको Ezoic के बारे में बहुत कुछ अच्छा सा बताते हैं, परंतु खुद ezoic का प्रयोग नहीं करते बल्कि वह भी Google Adsense का ही प्रयोग करते हैं।

तो आज के इस article में बस इतना ही। आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह महत्वपूर्ण जानकारी पसंद आई है। यदि आपको इससे थोड़ी बहुत भी मदद हुई हो या कुछ सीखने को मिला, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। साथ ही यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में अपनी राय रखे। हम उसे अमल करने का जरूर प्रयास करेंगे।

इसे भी पढ़े –

Article Writing in Hindi: अच्छा ऑटिकल कैसे लिखें

Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi। Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं?

Best Domain Name खरीदने के tips

Google Adsense Approval Requirements In Hindi 2022

भारत के best Hindi blogs कौन हैं?

7 Micro Niche Blog ideas in Hindi 2022

Google Webstory से कमाए हर महीने 1 करोड़ रूपए

Leave a Comment

Animal Vs Sam Bahadur- किस फिल्म ने 1 दिन में कितनी कमाई की? गुवाहाटी जाएं तो जरूर घूमें ये खूबसूरत पर्यटन स्थल Royal Enfield की 4 धमाकेदार Bike जो 2024 में होगी launch दिसंबर 2023 में लॉन्च होने वाले ये Top 10+ Best स्मार्टफोन्स Amrapali Hot Video: आम्रपाली ने बंद कमरे में किया पवन सिंह के साथ जमकर