क्या आप भी ब्लॉगिंग कर रहे हैं तथा खुद का वेबसाइट चलाते हैं? तो Google की तरफ से आप सभी के लिए एक बहुत ही बड़ा अपडेट आया है। और यह कोई छोटा मोटा अपडेट नहीं बल्कि ब्लॉगिंग की दुनिया में क्रांति लाने वाला अपडेट है। Google helpful content update को launch कर दिया है।
चाहिए आइए आज के इस article में हम देखते हैं कि आखिर क्या है गूगल का helpful content update
और इसका आपके वेबसाइट पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
Table of Contents
क्या है Google का helpful content update?
Google के लिए अगर कोई सबसे महत्वपूर्ण है तो वह है user। जितने भी social media platforms चलते हैं वे सभी यूजर के satisfaction पर ही निर्भर करते हैं। ठीक उसी प्रकार जितने भी वेबसाइट से हैं उनका कंटेंट यूजर को पसंद आना चाहिए और गूगल इसके ऊपर एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है।
क्यों आया google helpful content update?
जैसा कि आप सभी को पता है वर्तमान समय में जितने भी ब्लॉगर हैं उनमें से 90% blogging सिर्फ़ और सिर्फ़ पैसा कमाने के लिए करते हैं। और इसके लिए वह किसी भी प्रकार के कंटेंट को गूगल में पब्लिश कर दिया करते है। वह content specially user को ध्यान में रखकर नहीं लिखा जाता है। सिर्फ और सिर्फ गूगल के top position पर rank करने के लिए होता है।
इसी कारण गूगल ने एक ऐसा अपडेट लाया है जिसमें वह उन सभी bloggers जो सिर्फ और सिर्फ SEO को ध्यान में रखकर content लिखा करते हैं और user friendly कंटेंट को नहीं लिखते हैं, उनके website को धीरे-धीरे गूगल down करने वाला है।
ऐसा करने का सिर्फ और सिर्फ एक ही मकसद है कि user को एक अच्छा experience दिया जा सके और वह जिस वेबसाइट में कंटेंट को पढ़ने आए, उसे वहां उसकी सर्च की गई query की सभी जानकारियां आसानी से मिल सके। उसे बेवजह फालतू की कोई और चीज पढ़ने को ना मिले।
Google helpful content update से जुड़ी सभी जानकारियां
तो आइए हम आपको बताने जा रहे हैं Google helpful content update से जुड़ी सभी छोटी से बड़ी जानकारियां। इतना जानने के बाद आपको यह तो जरूर पता चल गया होगा कि इस नई अपडेट में गूगल सिर्फ और सिर्फ कंटेंट पर ही फोकस करने वाला है। यानी कि यदि आप अपना कंटेंट बिल्कुल खुद से एवं यूनिक तरीके से लिखते हैं तथा किसी भी अन्य bots या AI की मदद नहीं लेते हैं, तो आपको किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है।
HCU की महत्वपूर्ण points
गूगल ने सीधे तौर पर कुछ सवालों को पूछा है। इन सवालों का जवाब यदि Yes है तो आपके वेबसाइट को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और आप बिल्कुल सही रास्ते पर अपनी blogging के करियर
में चल रहे हैं। आप भी इस सवालों को पढ़ते हुए अपना जवाब दें और देखें कि आपके वेबसाइट को कोई खतरा तो नहीं है।
वे सवाल निम्नलिखित हैं:
- Do you have an existing or intended audience for your business or site that would find the content useful if they came directly to you?
- Does your content clearly demonstrate first-hand expertise and a depth of knowledge (for example, expertise that comes from having actually used a product or service, or visiting a place)?
- Does your site have a primary purpose or focus?
- After reading your content, will someone leave feeling they’ve learned enough about a topic to help achieve their goal?
- Will someone reading your content leave feeling like they’ve had a satisfying experience?
- Are you keeping in mind our guidance for core updates and for product reviews?
ठीक इसी प्रकार गूगल ने कुछ और सवाल पूछे हैं और यदि इन सवालों का जवाब No है तो आपके वेबसाइट को कोई खतरा नहीं है और आप बिल्कुल सही रास्ते पर है परंतु यदि इनमें से कोई एक भी जवाब Yes में आता है तो आपको परेशानी हो सकती है।
वे सवाल निम्नलिखित हैं:
- Is the content primarily to attract people from search engines, rather than made for humans?
- Are you producing lots of content on different topics in hopes that some of it might perform well in search results?
- Are you using extensive automation to produce content on many topics?
- Are you mainly summarizing what others have to say without adding much value?
- Are you writing about things simply because they seem trending and not because you’d write about them otherwise for your existing audience?
- Does your content leave readers feeling like they need to search again to get better information from other sources?
- Are you writing to a particular word count because you’ve heard or read that Google has a preferred word count? (No, we don’t).
Did you decide to enter some niche topic area without any real expertise, but instead mainly because you thought you’d get search traffic? - Does your content promise to answer a question that actually has no answer, such as suggesting there’s a release date for a product, movie, or TV show when one isn’t confirmed?
Google’s helpful content update काम कैसे करेगा?
गूगल ने यह बात साफ स्पष्ट किया है इसके द्वारा लाया गया यह अपडेट पूरी तरह से machine learning तथा AI के द्वारा संचालित किया जाएगा। यानी कि कोई particular human के द्वारा आपके वेबसाइट को review नहीं किया जाएगा, बल्कि गूगल के bots के द्वारा ही पता लगाया जाएगा।
सबसे पहले ही अपडेट केवल english वाले सभी वेबसाइट पर लागू होगा जो कि पिछले सप्ताह ही शुरू हो चुका है और आने वाले महीनों में यह धीरे-धीरे सभी प्रकार के वेबसाइट पर लागू हो जाएगा।
जैसा कि आपने पहले ही पढ़ लिया है कि गूगल का फोकस सिर्फ और सिर्फ यूजर के ऊपर है यानी आप अपने content से यूजर को कितना ज्यादा satisfied और attract कर पाते हैं, यही आपके website के future को तय करेगा।
क्या आपके website को भी HCU से खतरा है?
जब से Google ने update को launch किया है तभी से बहुत सारे नए नए ब्लॉगर के मन में एक डर सा बैठ गया है, कि आखिरकार कहीं उनका भी वेबसाइट इस अपडेट के आने के बाद खतरे में तो नहीं आ जाएगा?
तो हम आपको एक बात बता देना चाहते हैं। यदि आप बिल्कुल इमानदारी से एवं सच्ची लगन से अपने कंटेंट को लिखते हैं तथा उसे बिना किसी generating tool या AI की मदद से पब्लिश करते हैं, तो आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। गूगल का सिर्फ और सिर्फ फोकस इस पर है कि user को मिलने वाला content किसी human के द्वारा लिखा गया हो और user friendly हो।
दरअसल जब आप गूगल के इस update को अच्छी तरीके से पढ़ेंगे, तब आपको पता चलेगा कि गूगल का सिर्फ और सिर्फ इशारा AI based कंटेंट पर है। यानी कि ऐसे वेबसाइट जो AI की मदद से अपने कंटेंट को लिखते हैं और वह कंटेंट सिर्फ और SEO based हो और user friendly नहीं हो। इसलिए seo पर तो आपको ध्यान देना है परंतु ज्यादा फोकस user के उपर करना है।
अपने website को HCU से कैसे सुरक्षित रखें?
अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि इस update से अपने website को कैसे safe रखें? जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह अपडेट अभी सिर्फ इंग्लिश वाले वेबसाइट पर लागू हुआ है और धीरे-धीरे करके सभी language वाले वेबसाइट पर लागू हो जाएगा।
तो यदि आपका कोई english वेबसाइट है और वह इस नए अपडेट से effect हो चुका है या हो रहा है, तो आप उसमें मौजूद उन सभी blogpost को डिलीट कर दें जो बेवजह या किसी अन्य टॉपिक पर लिखी गई हो। जिसका आपके वेबसाइट से कोई रिश्ता नाता ना या आपको लगता हो कि यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ SEO को कंप्लीट करने के लिए है, ना कि user को satisfied करने के लिए है।
इसी के साथ यदि आपका हिंदी में वेबसाइट है तो आप इस चीज को गांठ बांध ले कि अब से आपको आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ SEO based नहीं लिखना है बल्कि SEO के साथ-साथ user को ज्यादा फोकस करना है। आपका SEO अगर कम रहेगा फिर भी चलेगा लेकिन user को पूरी जानकारी बिल्कुल अच्छे तरीके से मिलनी चाहिए। साथ ही यदि आपने पास्ट में कुछ ऐसे आर्टिकल लिखे हैं जो आपको लगता हो कि वे इस criteria में फिट ना बैठते हैं तो उसे हटा दें।
निष्कर्ष: Google’s helpful content update
तो आज के इस आर्टिकल में हमने Google के helpful content update के बारे में शुरू से लेकर last तक तमाम छोटी-बड़ी जानकारियां जान ली। हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि गूगल के इस अपडेट को बिल्कुल हल्के में ना लें। यह डिजिटल मार्केटिंग तथा ब्लॉगिंग की दुनिया में एक नया कदम रखने वाला अपडेट है।
इसीलिए आप अपनी तरफ से कोई कसर न छोड़े और हमारे द्वारा बताए गए उपाय को फॉलो करें। इससे आपका वेबसाइट भी सुरक्षित रहेगा और आने वाले समय में यह अपडेट आपके लिए और अच्छा ही साबित होगा, क्योंकि इतना तो आपको पता चल गया होगा कि इस अपडेट के आने के बाद बहुत सारे टॉप रैंक वाले ब्लॉगर जो सिर्फ SEO की मदद से एक टॉप पर हुआ करते थे, वह अपनी रैंकिंग खो सकते हैं और बहुत सारे नए ब्लॉगर टॉप पर आ सकते हैं।
तो आप भी इस नए अपडेट को एक नई चुनौती की तरह लें और इस ब्लॉगिंग के नए सफर में जी जान से मेहनत करें यदि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही हमारे वेबसाईट को subscribe कर ले। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो बेझिझक अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखें हम उसे जरूर अमल करेंगे।
इसे भी पढ़े –
Article Writing in Hindi: अच्छा ऑटिकल कैसे लिखें
Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi। Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं?
Best Domain Name खरीदने के tips
Google Adsense Approval Requirements In Hindi 2022
भारत के best Hindi blogs कौन हैं?