SEO Kya Hai Aur Ise Kaise Karte Hai?

SEO kya hai aur ise kaise karte hai? अगर आप भी blogging की दुनिया में आ चुके हैं, तो आपके मन में SEO से रिलेटेड बहुत सारे सवाल हमेशा घूमते रहते होंगे। आप कितना भी अच्छा आर्टिकल क्यों न लिख ले, यदि वह SEO friendly नहीं हुआ तो यह कभी भी गूगल पर रैंक नहीं करेगा और यदि गूगल पर रैंक नहीं किया तो आपका ट्रैफिक भी बहुत कम आएगा जिससे आपकी आमदनी बिल्कुल कम हो जाएगी।

इसीलिए जो भी blogging की दुनिया में आते हैं उन्हें SEO की भी अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए और उन्हें SEO friendly आर्टिकल ही लिखना चाहिए। आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर SEO kya hai aur ise kaise karte hai?

SEO क्या है What is SEO in Hindi

SEO का फुल फॉर्म है Search Engine Optimization. इसका मतलब यह की ऐसी एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा हम किसी भी आर्टिकल या पोस्ट को सर्च इंजन पर रैंक करवा सकते हैं या टॉप लिस्ट में ला सकते हैं। यहां पर आपको एक बात बता दें सर्च इंजन बहुत सारे होते हैं परंतु वर्तमान समय में गूगल सबसे ज्यादा पॉपुलर सर्च इंजन है। इसलिए सभी व्यक्ति गूगल पर ही काम करते हैं।

और अच्छे से समझने के लिए आइए एक उदाहरण लेते हैं। मान लीजिए, आपने गूगल पर जाकर एक कीवर्ड सर्च किया कि Google Adsense Approval Requirements In Hindi 2022. आपको सबसे पहले जो वेबसाइट दिखाई देगी, वह वेबसाइट गूगल पर इस keyword में नंबर वन रैंक कर रही है। यानी कि जितने भी आर्टिकल उस पर लिखे गए हैं उनमें से यह आर्टिकल सबसे बेस्ट है और उसका काफी अच्छी तरीके से SEO किया गया है जिसके कारण वह गूगल में नंबर 1 की पोजीशन पर rank कर रहा है। अब कुछ हद तक आपको समझ में आ रहा होगा कि SEO kya hai aur ise kaise karte hai?

इत्तेफाक की बात तो यह है कि जो भी आर्टिकल आपको पहले नंबर पर दिखेगा, वह हमारा ही आर्टिकल है जो कि हमारे द्वारा लिखा गया है।

यदि आपका भी आर्टिकल या blog गूगल में नंबर एक की पोजीशन पर rank करता है, तो आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। क्योंकि अधिकतर व्यक्ति एक या दो नंबर वाले blog या आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं। और इसीलिए इन सभी चीजों के लिए SEO का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है।

SEO क्यों जरूरी है? (Importance Of SEO in Hindi)

SEO kya hai aur ise kaise karte hai? इसके लिए आपको यह जानना होगा कि आखिर SEO क्यों जरूरी है? (Importance Of SEO in Hindi).
अब तक आपने यह जान लिया कि SEO क्या होता है? चलिए अब यह जाने की कोशिश करते हैं आखिर हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए SEO क्यों जरूरी है?
अगर आपने कोई वेबसाइट बना लिया है और उसमें अच्छे-अच्छे आर्टीकल भी लिखना शुरू कर दिया है, परंतु फिर भी आपको कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो इसके बहुत सारे कारण हो सकता है। और इनमें से एक महत्वपूर्ण कारण SEO भी हो सकता है।

आप कितना भी अच्छा आर्टिकल क्यों नहीं लिख ले। यदि वह SEO friendly नही हुआ यानी उसमें आपने अच्छी तरीके से SEO नहीं किया तो वहां लोगों तक पहुंचेगा ही नहीं। और लोग सर्च करेंगे तो आपका लिखा हुआ आर्टिकल या ब्लॉग उन्हें दिखेगा ही नहीं। तो आपके पास ट्रैफिक कैसे आएगा? गूगल का सर्च इंजन आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल का डेटाबेस एकत्रित नहीं कर पाएगा। और ना ही उसे अपने सर्च रिजल्ट में show कर पाएगा। जिसके कारण आप कितने भी अच्छा आर्टिकल क्यों नहीं लिख ले, वह लोगों को दिखेगा ही नहीं।

इसी कारण से किसी भी आर्टिकल या ब्लॉग का SEO करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। चलिए अब आपको SEO से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताते हैं।

• इंटरनेट पर जितने भी यूजर आते हैं, वे सभी टॉप में दिखाए गए रिजल्ट पर ही क्लिक करके आर्टिकल को या blog को पढ़ते हैं। इसीलिए SEO की सहायता से यदि आप अपने आर्टिकल या blog को गूगल के टॉप पेज पर रैंक करवाएंगे, तो इससे आपके वेबसाइट में ट्रैफिक आने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाएगी। इससे आपकी authority भी काफी ज्यादा बनी रहेगी क्योंकि कोई भी user ज्यादा scroll करके दूसरे तीसरे पेज में जाकर आर्टिकल को नहीं पढ़ना चाहता है।

• ऐसा करने से केवल आप रैंकिंग में टॉप पर नहीं जा सकते हैं बल्कि आपके वेबसाइट का interface भी काफी अच्छा लगेगा। किसी भी यूजर को आपके वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ने में काफी ज्यादा मजा आएगा और वह काफी समय तक आपके वेबसाइट पर समय बताएगा। इसीलिए ऐसी SEO friendly article तथा SEO optimized article लिखना काफी ज्यादा जरूरी बन जाता क्योंकि यह user friendly interface प्रदान करता है।

• आप जितना अच्छा SEO करेंगे उतना ही अपने प्रतिद्वंदी से आगे रहेंगे। इसलिए एक बेहतरीन seo friendly कंटेंट लिखने से आप अपने प्रतिद्वंदी से हमेशा आगे रह सकते हैं।

• यदि आप भी fully seo optimize करके आर्टिकल लिखेंगे तो यूजर से अच्छा इंटरेक्ट कर पाएंगे तथा user बार-बार आपके साइट पर आपके आर्टिकल को पढ़ने के लिए आएगा। इससे आपकी रिटेंशन काफी ज्यादा बढ़ जाएगी और आप अपना potential customers कभी नहीं खोएंगे।

Types of SEO in Hindi

SEO kya hai aur ise kaise karte hai? इसी कड़ी में आइए जानते है कि SEO कितने प्रकार के होते हैं।
SEO मुख्यता दो तरह के होते हैं।

  1. On-page SEO
  2. Off-page SEO

आइए आप दोनों के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

  1. On-page SEO

Onpage SEO का मतलब आपको अपने ब्लॉग तथा वेबसाइट के ऊपर सारा काम करना है। अपनी वेबसाइट को Fully SEO friendly बनाना है। इसमें वेबसाइट में अच्छे टेंपलेट का इस्तेमाल करना है, अच्छा कंटेंट लिखना है, अच्छे से कीवर्ड सर्च करना है। वैसे कीवर्ड को ढूंढना है जो गूगल में ज्यादा सर्च हो और जो आसानी से रैंक कर सकते हैं।

इसी के साथ साथ आर्टिकल में अच्छे से Title देना, Meta description देना, targeted keyword का सही से इस्तेमाल करना, इत्यादि सभी Onpage SEO के अंतर्गत आते हैं।

On-page SEO करने के tips

चलिए अब कुछ ऐसे महत्वपूर्ण tips और technique के बारे में चर्चा करते हैं, जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में अच्छे तरीके से Onpage SEO कर पाएंगे।

  • Content, headings तथा keyword

जैसा कि मैं आपको कई बार बता चुका हूं कि “content is the king”. यानी आपका कंटेंट जितना अच्छा रहेगा उसकी वैल्यू इतनी ज्यादा अच्छी रहेगी और अच्छा कंटेंट लिखना seo का ही एक हिस्सा है। इसलिए आप कोशिश करें कि कम से कम 700 से 800 words का आर्टिकल जरूर लिखें। साथ ही साथ आर्टिकल को हमेशा खुद से लिखने का प्रयास करें। कभी भी किसी दूसरे जगह से आर्टिकल को कॉपी ना करें।

आर्टिकल को लिखते समय headings का खास ख्याल रखें। आर्टिकल का टाइटल उसके बाद sub heading इन सब का प्रयोग काफी अच्छी तरह करें। Targeted keyword या focus keyword का इस्तेमाल अपने आर्टिकल के length के अनुसार करें। यदि आप 1000 word का आर्टिकल लिखते हैं तो कम से कम 5 बार focus keyword का प्रयोग करें।
Focus keyword को हमेशा कोशिश करें बोल्ड करके लिखने का, जिससे गूगल को और यूजर को ही पता चलेगा किया एक महत्वपूर्ण keyword है।

  • Website navigation

आपके Website का navigation काफी तगड़ा होना चाहिए। यानी कि यदि कोई भी विजिटर आपके वेबसाइट में आता है तो उसे किसी भी category में जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

वह आसानी से आपके सभी pages में विजिट कर सकना चाहिए। जैसे कि Home page, about us, contact us तथा आपके द्वारा लिखा गया अलग अलग कैटेगरी का आर्टिकल। इस सबसे user interface काफी अच्छा बनता है और आपकी वेबसाइट की अच्छी लगती है।

  • Title tag

अपने वेबसाइट का Title tag बहुत ही अच्छा बनाए जिससे कोई भी विजिटर यदि उसे देखे तो तुरंत आपके वेबसाइट में आ जाए। Title tag बनाने की सबसे अच्छी ट्रिक है कि आप अपने Title में कभी भी 60 से 65 से ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल ना करें।

  • URL

अपने पोस्ट का URL हमेशा छोटा रखें। ज्यादा बड़ा URL बनाने से वह अच्छा नहीं दिखता है और पूरा URL गूगल सर्च में आता भी नहीं है।

  • Internal link

जब भी आप आर्टिकल या पोस्ट लिखें तो उसमें internal linking करना बिल्कुल ना भूलें। इससे आपके वेबसाइट की authority ज्यादा बढ़ती है और यूजर एक पेज से दूसरे पेज जाकर आपके आर्टिकल को पढ़ते हैं। आप अपने वेबसाइट पर डाले गए उससे रिलेटेड आर्टिकल को internal linking कर सकते है। यह Onpage SEO का एक बहुत ही बड़ा एवं महत्वपूर्ण हिस्सा है।

  • Website speed

Onpage के इस कड़ी में Website speed का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है। यदि आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी खासी है तो यूजर उससे काफी अच्छी तरीके से relate कर पाते हैं और गूगल भी उसे एक अच्छा वेबसाइट के रूप में मानता है। सामान्यता आपके वेबसाइट 1 से 2 सेकंड में खुल जानी चाहिए।
वेबसाइट स्पीड बढ़ाने के कुछ तरकीब नीचे दिए गए हैं।

• अपने आर्टिकल में हमेशा कम से कम Image का प्रयोग करें। Image की size को कम रखे।

• ज्यादा plugin का उपयोग ना करें।

• Simple and attractive template का इस्तेमाल करें।

तो ये थे Onpage SEO से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण points.

  1. Off-page SEO

जैसा कि आपका नाम से ही पता चल रहा है Offpage SEO. मतलब यहां पर सारा काम ब्लॉग या वेबसाइट के बाहर होगा। जैसे कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट का प्रमोशन किसी अन्य सोशल मीडिया पर जाकर करना, किसी दूसरे के आर्टिकल में कमेंट करना, अपना website link सबमिट करना, इत्यादि सभी Offpage SEO के अंतर्गत आते हैं।

Off-page SEO करने के tips

चलिए अब मैं आपको Offpage SEO के कुछ ऐसे tips और techniques के बारे में बताऊंगा जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

  • अपनी वेबसाइट को अन्य सभी सर्च इंजन में जाकर सबमिट करें जिससे आपका वेबसाइट दूसरे की नजर में आएगा।
  • अपने niche से related बड़े-बड़े वेबसाइट के आर्टिकल के कमेंट में जाकर अपने वेबसाइट का लिंक दें तथा उस रिलेटेड कुछ ना कुछ जानकारी को कमेंट करें जिससे लोग आपकी वेबसाइट को पहचानेंगे।
  • अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सोशल मीडिया पर पेज बना ले तथा अपने आर्टिकल तथा पोस्ट को वहां पर हमेशा सबमिट करते हैं कम से कम फेसबुक इंस्टाग्राम linkedin, ट्विटर इत्यादि पर पेज जरूर बनाएं।
  • आप किसी अन्य वेबसाइट के लिए guest posting भी कर सकते हैं।
  • साथ ही इन सभी जगह भी आप आर्टिकल डाल सकते हो:
    Classifieds Submission Site
    Video Sharing site
    Photo Sharing site
    Question and Answering Site

SEO से related कुछ terms ( Basic SEO terms )

SEO kya hai aur ise kaise karte hai? इसी को आगे बढ़ाते हुए आइए अब आपको SEO से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण terms के बारे में बताते हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

  • Title tag

Title tag किसी भी वेब पेज का मुख्य रूप से एक टाइटल होता है या कहें नामकरण होता है, जिससे वह लोगों को दिखाई देता है। यह सर्च इंजन के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।

  • Meta tags

Meta tags, Title tag के नीचे इस्तेमाल होता है। Meta tags से यह पता चलता है कि यह आर्टिकल किसके बारे में बताया गया है। Meta tags, title tag से थोड़ा ज्यादा बड़ा होता है और गूगल के सर्च इंजन को यह पता चलता है कि आखिरकार इस कंटेंट में क्या है? गूगल के bot Meta tags को ही पढ़कर उसे index करते हैं।

  • Backlink

Backlink साधारण भाषा में एक link ही है जो एक ऐसे link की तरह काम करता है जो किसी अन्य वेबसाइट पर आपके वेबसाइट को indicate करता है। जिस वेबसाइट की Backlink जितनी ज्यादा रहती है, उसकी authority उतनी ही ज्यादा मानी जाती है। SEO की दृष्टिकोण से Backlink का महत्व काफी ज्यादा है।

  • Robots. txt

यह एक प्रकार की file होती है जिसे domain के अंतर्गत रखा जाता है। इसी के प्रयोग से गूगल के bots को यह सूचित किया जाता है की वेबसाइट की बनावट कैसी है तथा हमारा वेबसाइट कैसे काम करता है।

  • Keyword density

Keyword density का मतलब यह है कि कोई भी Keyword हमारे आर्टिकल में कितनी बार प्रयोग किया गया। SEO की दृष्टिकोण से यह काफी महत्वपूर्ण है। हमें काफी सोच समझकर Keyword का इस्तेमाल करना पड़ता है। ना ही बहुत ज्यादा बार और ना ही बिल्कुल कम।

Types of SEO techniques

जब भी आप कोई काम करते हैं तो उसके दो तरीके हो सकते हैं। या तो अच्छी तरीके से या बुरी तरीके से। उसी तरह करने का भी दो तरीके हैं जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है जो है:

  • White hat SEO

यह SEO की ऐसी तकनीक है जिससे सभी ब्लॉगर इस्तेमाल करते हैं। इसमें आप नेचुरल तरीके से SEO करते हैं जैसे internal linking करना, वेबसाइट स्पीड मेंटेन रखना, मेटा डिस्क्रिप्शन, title tag इत्यादि का प्रयोग करना। जिसके बारे में मैं आपको पहले ही इस आर्टिकल में बता चुका हूं। इससे हमारा वेबसाइट काफी अच्छा रहता है।

  • Black hat SEO

Black hat SEO एक नकारात्मक technique है जिसमें कई दूसरे तरीके से वेबसाइट को गूगल में rank किया जाता है तथा गूगल की गाइडलाइंस को फॉलो नहीं किया जाता है। कोई भी बड़ा बड़ा blogger इसका इस्तेमाल नहीं करता है। इससे वेबसाइट पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है और आपकी वेबसाइट को खतरा भी रहता है।

निष्कर्ष : SEO kya hai aur ise kaise karte hai?

तो आज किस आर्टिकल में हमने देखा कि SEO kya hai aur ise kaise karte hai? SEO करने के क्या-क्या techniques है? कैसे हम अपने वेबसाइट को अच्छी तरीके से गूगल में रैंक करा सकते हैं? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
आने वाले समय में आपको blogging and affiliate marketing से related ऐसा ही रोचक भरी एवं मजेदार जानकारियां, बिल्कुल सरल भाषा में जानने को मिलेगी। इसके लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

इसे भी पढ़े –

FAQ’s

SEO का फुल फॉर्म क्या होता है?

Search Engine Optimization

SEO कितने प्रकार के होते हैं?

समानता SEO दो प्रकार के होते हैं:
On page SEO
Off page SEO

On page SEO के अंतर्गत क्या क्या आता है?

On page SEO के अंतर्गत आर्टिकल में अच्छे से Title देना, Meta description देना, targeted keyword का सही से इस्तेमाल करना, इत्यादि सभी On page SEO के अंतर्गत आते हैं।

Off page SEO के अंतर्गत क्या क्या आता है?

जैसा कि आपका नाम से ही पता चल रहा है Off page SEO. मतलब यहां पर सारा काम ब्लॉग या वेबसाइट के बाहर होगा। जैसे कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट का प्रमोशन किसी अन्य सोशल मीडिया पर जाकर करना, किसी दूसरे के आर्टिकल में कमेंट करना, अपना website link सबमिट करना, इत्यादि सभी Off page SEO के अंतर्गत आते हैं।

SEO करने के क्या क्या फायदे हैं?

यदि आप अपने पोस्ट तथा आर्टिकल का अच्छा SEO करते हैं तो आपकी पोस्ट गूगल में टॉप पर रैंक करेगी। लोग आपके वेबसाइट पर visit करेंगे। आपको ज्यादा ट्रैफिक आएंगे। इससे आप अच्छा खासा पैसा भी कमा पाएंगे। साथ ही साथ अच्छे SEO करने से आपका वेबसाइट का डिजाइन भी काफी अच्छा दिखता है और आप user से relate कर पाते हैं जिससे user बार बार आपके वेबसाइट पर visit करते हैं।

Categories SEO

Leave a Comment

Royal Enfield की 4 धमाकेदार Bike जो 2024 में होगी launch दिसंबर 2023 में लॉन्च होने वाले ये Top 10+ Best स्मार्टफोन्स Amrapali Hot Video: आम्रपाली ने बंद कमरे में किया पवन सिंह के साथ जमकर Amitabh Bachchan’s Generous Gift: 50 करोड़ रुपये की मुंबई हवेली ‘प्रतीक्षा’ TVS Apache RTR 160 4V अपने कमाल के लूक के साथ मचा रही है तबाही🔥