Blogger Vs WordPress: आखिर क्यों wordpress है blogger से बेहतर?
क्या आप भी blooger पर अपना blog चलाते हैं? तो आज ही छोड़ दें blogger को! WordPress देता है आपको ये सारी सुविधाएं
Blogger को भले ही free में use कर सकते हैं, परंतु यहां पर आपको wordpress जैसी सुविधा नहीं मिलेगी!
Blogger में आपको अच्छे premium template नहीं मिलते हैं, जबकि wordpress में काफी अच्छे अच्छे premium template मौजूद होते हैं।
Blogger में आप अपने हिसाब से कुछ भी छेड़ छाड़ नहीं कर सकते हैं, जबकि wordpress आपको खुद से customize करने का अवसर देता है।
wordpress लाखों traffic को आसानी से झेल सकता है, जबकि blogger में ज्यादा ट्रैफिक होने पर site क्रैश हो जाती है।
ऐसी बहुत ही कम संभावना होती है कि blogger पर बनी site Google पर रैंक करे, ज्यादातर wordpress वाले ही ranking में आते हैं।
WordPress पर बनी blog की authority भी ज्यादा होती है।
आप एक pizza से भी कम कीमत पर WordPress में site बना सकते हैं, तो अब तय आपको करना है!