Blogging in 2022

वर्तमान समय में जिस तेजी से डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया आगे बढ़ रही हैं उस हिसाब से Blogging का आने वाले समय में काफी तगड़ा future है। 

Blogger क्या होता है?

 व्यक्ति नियमित तथा निरंतर रूप से इंटरनेट पर अपने अनुभव तथा जानकारियों को blog के रूप में प्रस्तुत करता है

सामान्यता ब्लॉगिंग दो तरह के होते हैं।

1. Personal blogging 2. Professional blogging

Blogging का future क्या है ?

क्या ब्लॉगिंग से पैसा कमाया जा सकता है ?

हां, ब्लॉगिंग से बिल्कुल पैसा कमाया जा सकता है।ब्लॉगिंग से लोग लाखों में कमाई कर रहे हैं। बशर्ते आपको सिर्फ मेहनत और लगन के साथ तथा निरंतर इस पर काम करना पड़ेगा।

क्या ब्लॉगिंग फ्री में कर सकते हैं ?

जी हां बिल्कुल ! गूगल के द्वारा दी जाने वाली सर्विस blogger में आप फ्री का ब्लॉग लिख सकते हैं, जिसमें आपको किसी प्रकार की domain की भी आवश्यकता नहीं होती है।

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं ?

जी बिल्कुल! मोबाइल से काफी आसानी से आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं। बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर हैं जो सिर्फ मोबाइल से ही Blogging करके लाखों में कमाते हैं।