Google के नए update के बाद 12 घंटे के अंदर लें Google Adsense का approval

क्या आप भी blogging कर रहे हैं या करने का सोच रहे हैं और आपको Google Adsense का approval नहीं मिल रहा है?

तो यह बिलकुल आपके काम की चीज है। आगे आप देखेंगे कि 12 घंटे के अंदर Google Adsense का approval कैसे लें?

एक बात तो तय है कि आने वाले समय में blogging का career बहुत bright है।

Blogging से पैसे कमाने का सबसे बड़ा तरीका है google adsense। यही हम सभी bloggers का God Father है।

तो आज हम आपको बताएंगे कि 12 घंटे के अंदर Google Adsense approval के tips and tricks क्या है?

सबसे पहले तो आपके पास एक अच्छा top level domain होना चाहिए जैसे .com, .in.

फिर आप एक अच्छा सा user friendly template अपने वेबसाइट पर लगाएं।

उसके बाद आपको कम से कम 15 से 20 high quality तथा unique article लिखने हैं।

आपको about us, contact us, privacy policy तथा terms and conditions इन चार pages को complete रखना है।

इसी के साथ आप अपने website speed को भी perfect रखें। यह Google Adsense तथा ranking दोनों के लिए काफी जरूरी है।

अगर आपको Google Adsense approval 2022 के tips and tricks के बारे में और जानना है तो नीचे लिंक पर click करके पढ़ें।