क्या आप भी कई दिनों से ब्लॉगिंग कर रहे हैं परंतु आपको Google Adsense का approval नहीं मिल रहा है।
तो घबराने की कोई बात नहीं है, आप बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं।
आने वाले slides में आप देखेंगे की Google Adsense approval के 7 tips कौन-कौन से हैं।
सबसे पहले आपका एक highauthority का domain होना चाहिए, जैसे .com, .in, .net
उसके बाद आप अपने वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा premium theme चुन लें।
फिर आप महत्वपूर्ण pages जैसे about us, contact us, privacy policy को बना लें।
उसके बाद आप लगातार 15 से 20 आर्टिकल अच्छे तरीके से लिखें।
अपना सारा फोकस आर्टिकल को यूनिक और यूजर फ्रेंडली बनाने में करें।
आपको ऐडसेंस का approval आपके content के दम पर ही मिलेगा। इसलिए content को कहीं से भी कॉपी करके ना लिखें।
अपने वेबसाइट में किसी भी प्रकार का hidden navigation ना दें।
इन सभी चीजों को कंप्लीट करने के बाद आप एक बार अच्छी तरह से अपने वेबसाइट को रिव्यू कर ले
अगर आपने अच्छे से कांटेक्ट लिखा है तो मैं 100% गारंटी देता हूं कि आपको ऐडसेंस का अप्रूवल 24 घंटे के अंदर मिल जाएगा।
Google Adsense approval लेने के टिप्स के बारे में अधिक जाने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर जा सकते हैं।