जितने भी bloggers हैं, उनमें से 90% monetization के लिए google adsense का इस्तेमाल करते हैं।
परंतु क्या आपको पता है, google adsense के अलावा भी monetization के बहुत सारे options हैं। जिसमे से "Ezoic" भी एक है।
Ezoic भी google का ही partner program है जिससे आप अपने website को monetization कर सकते हैं।
यदि आपको google adsense का approval नहीं मिल रहा है तो आप ezoic का approval लेकर अपने ब्लॉग को monetize कर सकते हैं।
इसी के साथ आप google adsense तथा Ezoic दोनों का ads अपने website पर लगा सकते हैं। जिसकी CPC ज्यादा रहेगी वो ads आपको show करेगा।
जैसे google web stories में आप ezoic का ad नही लगा सकते हैं। साथ ही इसकी payment policy भी बहुत complicated है।
इसलिए सभी मायने में google adsense, ezoic से बेहतर है। अब आप खुद समझ सकते हैं कि Google Adsense Vs Ezoic की जंग में कौन विजेता है!