High CPC Country List

CPC (cost per click आपके द्वारा target देश के आधार पर काफी भिन्न हो सकती है

अगर आप भी ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको पता ही होगा कि हमें भारत से ज्यादा दूसरे देशों में ब्लॉगिंग करने के पैसे मिलते हैं।

इस समय भारत में लगभग हर niche का cpc काफी गिर गया है, इसलिए ब्लॉगर अब international blogging पे ज्यादा ध्यान दे रहे है। 

हमें किन country के niches पर ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए ?

international blogging का नाम आते ही सबसे पहला नाम United States का आता है।

लेकिन इसके अलावा भी बहुत से देख है जैसे -

1. Canada 2. Australia 3. United Kingdom 4. Switzerland 5. Germany 6. Norway 7. Sweden 8. Denmark 9. Austria

इन सभी कंट्री में हमें इंडियन से अच्छी cpc मिल जाती है। 

ध्यान रखें कि ये सामान्यीकरण हैं और सीपीसी उद्योग और आपके द्वारा लक्षित विशिष्ट खोजशब्दों के आधार पर व्यापक रूप से भिन्न हो सकती है।