Affiliate marketing घर बैठे पैसा कमाने का सबसे बड़ा जरिया है।
वर्तमान समय में बहुत सारे affiliate marketing करने वाले व्यक्ति महीने के करोड़ों रुपए कमाते हैं।
वैसे तो affiliate marketing के बहुत सारे प्लेटफार्म है।
परंतु सबसे ज्यादा फेमस है तो वह है amazon का affiliate marketing जिसे Amazon associates भी कहते हैं।
Amazon में आपको कई तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिसका आप एफिलिएट कर सकते हैं।
अमेज़न का affiliate करना भी काफी आसान होता है। आप 5 मिनट में अपना अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट बना सकते हैं।
इसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट को अपने expertise के अनुसार यूज कर सकते हैं।
फिर कुछ प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लेकर अपने वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, इत्यादि पर प्रमोशन कर सकते हैं।
आपके दिए गए एफिलिएट लिंक से जितने व्यक्ति खरीदारी करेंगे उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलेगा।
Amazon में प्रोडक्ट्स की variety के कारण ही 70% से ज्यादा व्यक्ति इसका affiliate करते हैं।
इस प्रकार आप बहुत सारे अलग-अलग प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं।