हम सभी bloggers को केवल एक ही चिंता रहती है और वह है Google Adsense से कमाई।
और एडसेंस से कमाई सबसे ज्यादा आपके वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक पर निर्भर करते हैं।
आपका जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा उतना ही ज्यादा earning होगी।
तो सवाल यह है कि अपने वेबसाइट के ट्रैफिक को कैसे बढ़ाए?
सबसे जरूरी यह है कि आप बिल्कुल यूजर फ्रेंडली तथा seo-friendly कंटेंट लिखें।
इससे आपका आर्टिकल गूगल पर rank करेगा और organic सर्च के द्वारा ट्रैफिक आपके वेबसाइट पर आएगा।
वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने का एक और अहम source है: social media.
आप अलग-अलग सोशल मीडिया पर अपना professional page बना कर वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं।
साथ ही आप अपने वेबसाइट को बिल्कुल user friendly interface के साथ रखें।
इससे आपका बाउंस रेट भी काफी अच्छा रहेगा और यूजर बार बार आपके वेबसाइट पर विजिट करेगा।
अपने पेज की लोडिंग इसकी स्पीड को भी हमेशा अच्छा बनाकर रखें।
अगर इन सभी टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।