किसी भी बड़े आर्टिकल का संक्षिप्त रूप में सटीक विश्लेषण ही Meta description कहलाता है।

Meta description से यूजर को आपके पूरे आर्टिकल के बारे में संक्षिप्त रूप से पता चल जाता है

Meta description को आपको इस प्रकार लिखना है कि यूजर को अच्छी तरीके से समझ में आ जाए कि आखिरकार आप उस आर्टिकल में किन-किन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं 

Meta description में आप उन्हीं सभी शब्दों को लिखें जिससे रिलेटेड आपका आर्टिकल है।

 मेटा डिस्क्रिप्शन को जितना हो सके छोटा और आकर्षक लिखने का प्रयास करें। मेटा डिस्क्रिप्शन को 160 characters से ज्यादा न लिखें।

कभी भी Meta description में गुमराह करने वाली बातें ना लिखें

 Google के bots पूरी तरह से meta description पर ही फोकस करते हैं। वे कभी भी आपका पूरा आर्टिकल नहीं पढ़ते हैं।

इसी प्रकार के blogging, affiliate marketing तथा digital marketing से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें।