Multi Niches Blog Vs Single Niches Blog website 

अगर आप भी एक ब्लॉगर हो या ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो तो ये stories आपको बहुत हेल्प करेगी।

आपने ब्लॉग्गिंग के career में गलत कदम लेने से बचा सकती है।

बहुत से blogger अपने niche को ले के परेशान रहते है , लोग इस दुविधा में रहते है की multi niche website बनानी चाहिए या single niche पे ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए।

अगर आपके पास कुछ साल का ब्लॉग्गिंग में exprience है और आप कुछ टाइम दे सकते है ब्लॉग्गिंग को ,तो आप multi niche पे काम कर सकते है।

लेकिन आपके पास blogging से रिलेटेड ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप सुरुवात single niche ब्लॉग से ही करे।

और अगर आपको ब्लॉग्गिंग में sucsess जल्दी पानी हो तो आप micro niche blog वेबसाइट से स्टार्ट करे।

mutl niche blog के आर्टिकल गूगल पे बहुत लेट से रैंकिंग मिलती है ,क्युकी गूगल की नज़र में उस ब्लॉग की authority bild होने में समय लगता है।

micro niche blog website की अथॉरिटी जल्दी बन जाती है, जिससे कुछ समय में ही रैंकिंग मिल जाती है।

कुछ सालो में ब्लॉग्गिंग करने के तरीके बहुत बदल गए है ,गूगल के बहुत सरे अपडेट के अनुसार अब किसी ब्लॉग के authority बहुत मेटर करती है , और ये authority किसी एक निचे पे ब्लॉग लिखने पे जल्दी मिलती है।

अभी भी आपके मन में कोई question हो तो आप हमसे पूछ सकते है।