Omicron varient कितना खतरनाक है ?

दुनिया अभी कोरोना वायरस की भयावह चंगुल से बाहर निकली नहीं थी कि कोरोना वायरस का एक और नया वेरिएं Varient सामने आ चुका है और इस वैरीअंट का नाम है omicron varient. जब से यह खबर फैली है की एक नए varient ने दस्तक दे दी है।

Omicron की जानकारी

इसे सबसे पहली बार अफ्रीका के वोटसवाना (Botswana) देश में डिस्कवर किया गया थासाउथ अफ्रीका के scientists ने 24 नवंबर को WHO को इसकी पहली रिपोर्ट के बारे में बताया था

26 नवंबर 2021 को WHO ने इसे varient of concern की सूची में शामिल कर दिया था।

Varient of concern Vs Varient of Interest

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि varient of concern क्या होता है ? दरअसल WHO ने इस कोरोना वायरस के जितने भी वैरीअंट है, उनको दो category में बांटा है। जिसमें एक है varient of interest और एक varient of concern. दरअसल जो वैरीअंट उतने ज्यादा deadly और संक्रामक नहीं होते हैं, उन्हें varient of concern में रखा जाता है। और जिस वैरीअंट की संक्रामकता और उनसे होने वाले दुष्प्रभाव ज्यादा होते हैं, उन्हें varient of concern की कैटेगरी में रखा जाता है।.

अगर आपको और जानना है इसके बांरे में तो हमारा website visit कीजिये