क्या आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं अगर करते हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.

वर्तमान समय में सभी व्यक्ति किसी ना किसी तरह से पैसा कमाना चाहता है। चाहे वह अच्छी तरह से हो या बुरी तरह से। और इसी कड़ी में जाने अनजाने में हम बहुत सारी ऐसी गलतियां कर जाते हैं। जिससे हमारे जीवन में काफी कठिनाई आ सकती है

क्या है paytm postpaid ?

paytm postpaid, paytm के द्वारा शुरू की गई एक लोन देने की काफी बेहतरीन सुविधा है

क्या है paytm postpaid के नियम व शर्ते ?

#1. paytm का अकाउंट #2. paytm में full KYC (know your customer) #3. 1 तारीख से 7 तारीख के बीच आपको ली गई रकम को चुकाना पड़ता है।

क्या होगा अगर paytm postpaid का पैसा नहीं दिया तो ?

किसी ना किसी के मन में ये प्रसन जरूर आता होगा

क्या paytm postpaid का पैसा नहीं देने पर जेल भी जा सकते हैं ?

कई लोगों के मन में यह सवाल अक्सर रहता है कि अगर हमने paytm postpaid का पैसा ले लिया और फिर paytm को हमेशा के लिए बंद करके अपने अकाउंट को ब्लॉक कर दिया तो फिर हमें paytm वाले कैसे पकड़ पाएंगे और आगे क्या हो सकता है ?

तो ऐसे मैं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि paytm हो या अन्य कोई भी पेमेंट ट्रांसफर प्लेटफार्म, प्रत्येक जगह पर आपका डाटा पूरी तरह से लिया जाता है। साथ ही KYC करने का समय आपने अपना सभी डॉक्यूमेंट जमा कराया रहता है। उनके पास आपका हर एक डिटेल रहता है और यदि वह कानूनी कार्रवाई करने पर उतर जाएं तो बिल्कुल ही आपको कोर्ट के चक्कर लगवा सकते हैं और आपको जेल भी हो सकती है।

Paytm postpaid के late fine के चार्जेस क्या हैं ?

100 रुपए तक कोई लेट फीस नहीं (0 रुपए) 101 से 250 रुपए तक 10 रुपए 251 से 500 रुपए तक 25 रुपए 501 से 1000 रुपए तक 50 रुपए 1001 से 2000 रुपए तक 100 रुपए 2001 से 5000 रुपए तक 250 रुपए 5001 से 10000 रुपए तक 500 रुपए

 Paytm postpaid का उपयोग कहां कर सकते हैं ?

इसका इस्तेमाल आप कहीं भी बिल पेमेंट में, मोबाइल रिचार्ज करने में, तथा अन्य कही भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में कर सकते हैं।