विराट कोहली Vs रोहित शर्मा । कौन है आईपीएल में नंबर 1?

Jankari4you

कोई भी मैच हो और उसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की चर्चा ना हो ऐसा हो नहीं सकता है। 

Jankari4you

वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट में दोनों खिलाड़ी का डंका बजता है। जब भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की चर्चा होती है तो हमेशा उन दोनों में तुलना की जाती है कि दोनों में बेहतर कौन है ? उनके फैंस आपस में अक्सर उलझते हुए दिखाई पड़ते हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े ?

कौन है नंबर 1 ?

किया कहते है इन दोनों दिगज्ज के रन ? 

विराट कोहली ने 207 मुकाबले में 37.39 की औसत तथा 130.08 की स्ट्राइक रेट से 6283 रन बनाया है।

वही रोहित शर्मा ने 213 मुकाबले में 31.17 की औसत तथा 130.38 की स्ट्राइक रेट से 5611 रन बनाए हैं।

कितने हैं दोनों के शतक तथा अर्धशतक ?

Jankari4you

विराट कोहली Vs रोहित शर्मा । कौन है आईपीएल में नंबर 1?