क्या आप भी google web story पर काम करते हैं और आपका traffic down हो गया है?

तो आप बिल्कुल सही जगह पर मौजूद हैं।

दरअसल पिछले कुछ समय में बहुत सारे bloggers ने गूगल web story से करोड़ों रुपए छापे हैं।

परंतु बहुत दिनों से Google Web stories का ट्रैफिक डाउन हो गया है।

तो आइए जानते हैं कि आखिर वेब स्टोरीज का ट्रैफिक डाउन क्यों हुआ है और इसका क्या उपाय है?

पहला कारण तो है कुछ technical error. गूगल ने खुद बताया कि कुछ टेक्निकल issue कई दिन से web stories पर चल रहा है।

साथ ही आपके वेबसाइट की होस्टिंग के कारण web story का ट्रैफिक डाउन हो रहा है।

आप एक अच्छा सा web hosting का प्रयोग करें, तब गूगल web stories में ट्रैफिक वापस आ सकता है।

इसके अलावा आप अपने content पर ज्यादा ध्यान दें। कहीं सभी copy paste करके web story ना बनाएं।

ज्यादा views के चक्कर में कभी भी हमेशा clickbaite thumbnail का प्रयोग न करें।

वेब स्टोरी को बिल्कुल घिसा पिटा ना बनाएं। उसे image, videos, animation के द्वारा attractive बनाने का कोशिश करें।

इन्हीं सभी चीजों के कारण google web story का ट्रैफिक डाउन हुआ है।

अगर आप इन सभी चीजों को एक साथ सुधार करते हैं तो बिल्कुल ही आपका ट्रैफिक वापस आ जाएगा।