आपने अक्सर सभी ब्लॉगर को WordPress शब्द का इस्तेमाल करते हुए जरूर सुना होगा।
तो आखिर वर्डप्रेस क्या होता है? आइए समझते है।
WordPress एक प्रकार का content management system (CMS) है जिसका उपयोग वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है।
यह एक open source software program है जिसे PHP और MySQL के द्वारा बनाया गया है।
इसे काफी आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है तथा अपने वेबसाइट को इसमें शामिल किया जा सकता है।
इसका user interface काफ़ी बेहतरीन होता है जिससे आपको अपने कंटेंट को मैनेज करने में काफी ज्यादा आसानी होती है।
इसमें कई तरह के फीचर्स उपलब्ध होते हैं जिसका उपयोग करके आप अपने वेबसाइट को काफी बेहतरीन बना सकते हैं।
इसमें आपको ज्यादा कोडिंग करने के लिए आवश्यकता नहीं होती है। plugin से ही आपके सारे काम हो जाते हैं।
वर्तमान समय में आप जितने भी बड़े-बड़े ब्लॉगर्स देखते हैं उनमें से 80% से ज्यादा bloggers वर्डप्रेस का ही इस्तेमाल करते है।
इसी कारण से वर्डप्रेस को पूरी दुनिया का सबसे ज्यादा प्रचलित CMS कहा जाता है।
आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। ब्लॉगिंग से रिलेटेड किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।