इस दुनिया में जितने भी bloggers हैं, सभी के पास एक ही समस्या रहती है कि Website ki loading speed kaise badhaye क्योंकि कोई भी व्यक्ति इस तेजी से चलती इंटरनेट की दुनिया में slow speed वाली website में नहीं जाना चाहता है। उसे जल्दी से जल्दी किसी भी search result को प्राप्त करना होता है।
इसलिए प्रत्येक blogger यह चाहता है कि उसकी वेबसाइट की स्पीड काफी तगड़ी रहे और कोई भी user उसके वेबसाइट में काफी आसानी से आ जा सके। तो चलिए आज के article में हम आपको बताएंगे कि Website ki loading speed kaise badhaye? साथ ही आप अपने वेबसाइट की speed कैसे चेक कर सकते हैं?
Table of Contents
Website ki loading speed kya hai? (What is loading speed of a website in Hindi)
कोई भी वेबसाइट कितनी जल्दी अपने सभी पेज के साथ खुलता है, उसी को उस वेबसाइट की loading speed कहा जाता है। यानी कि मान लीजिए आपने कोई कीवर्ड गूगल में लिखा कि “best domain name खरीदने के tips क्या है?” उसके बाद आपको सर्च रिजल्ट पर जो भी पहला रिजल्ट दिखाएं, आप उस वेबसाइट पर क्लिक करें। आपके क्लिक करने के बाद उस वेबसाइट के पूरे आर्टिकल को अच्छी तरीके से खुलने में जितना समय लगता है उसी time को उस particular website की loading speed कहा जाता है।
किसी भी वेबसाइट का loading speed दो तरह का हो सकता है। पहला fast loading speed और दूसरा low loading speed. यदि आपका वेबसाइट 2 सेकेंड से कम समय में खुल रहा है तो वह एक fast loading speed वाला वेबसाइट है। परंतु यदि आपका वेबसाइट 2 सेकंड से ज्यादा समय में खुल रहा है तो आपके वेबसाइट की loading speed कम है और उसे बढ़ाने की जरूरत है।
Website की loading speed fast होना क्यों जरुरी है?
Website ki loading speed kaise badhaye? यह जानने से पहले आपको यह अवश्य जानना चाहिए कि आखिर website loading speed fast होना जरूरी क्यों है?
अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा है कि आखिर यदि कोई वेबसाइट 2 सेकंड से ज्यादा समय में खुले तो उससे क्या ही फर्क पड़ जाएगा? यदि कोई website 3 से 4 सेकंड में खुलती है, तो उससे क्या दिक्कत है? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि website की loading speed fast होना क्यों जरूरी है?
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया आज की इस भागदौड़ भरी डिजिटल दुनिया में किसी भी व्यक्ति को wait करना पसंद नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति जल्दी से जल्दी किसी भी चीज का रिजल्ट चाहता है। फिर चाहे वह गूगल में सर्च करने पर ही क्यों ना हो। यदि आपके वेबसाइट को open होने में ज्यादा समय लगता है, तो ज्यादातर यूजर्स आपके साइट को छोड़के तथा बैक करके किसी अन्य साइट में चले जाते हैं।
इसके अलावा गूगल में रैंकिंग करने के लिए भी website की loading speed का fast होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। यदि आपका वेबसाइट की loading speed fast है तो वह गूगल में जल्दी रैंक करेगी, जिससे आपका ट्रैफिक भी अच्छा खासा आएगा।
यदि आपके वेबसाइट की loading speed fast होती है तो यूजर को आपके वेबसाइट के हर एक पेज जाने में काफी आसानी होती है। वह आपके विभिन्न प्रकार के कैटेगरी में विजिट कर सकता है जिससे आपका bounce rate भी कम होगा तथा वह यूजर बार-बार आपकी वेबसाइट पर विजिट करेगा।
अब आपको समझ में आ गया होगा की website की loading speed fast होना कितना ज्यादा जरूरी है।
Website ki loading speed kaise badhaye? (How to increase website loading speed in Hindi)
किसी भी वेबसाइट की loading speed को बढ़ाने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं। परंतु आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण तथा बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट की loading speed बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि Website ki loading speed kaise badhaye?
Top level web hosting का प्रयोग करें
जब भी आप web hosting ले तो एक अच्छे पॉपुलर web hosting का ही प्रयोग करें। किसी भी वेबसाइट के लोडिंग स्पीड कम या ज्यादा होने का मुख्य कारण server response time हीं होता है।
इसीलिए आप जब भी web hosting खरीदे तो Unlimited Bandwidth, Unlimited Storage, 100% Up time इत्यादि सभी चीजों का ध्यान अवश्य रखें। यदि आप ने web hosting को एक अच्छे कंपनी से purchase किया है तो आपको इन सब चीजों की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। यदि आप एक नए ब्लॉगर है तो आप hostinger के web hosting का प्रयोग कर सकते हैं जो कि काफी बेहतरीन है।
Light weight तथा premium theme का प्रयोग करें
अपने वेबसाइट पर हमेशा एक premium तथा light weight theme का प्रयोग करें क्योंकि यदि आपके वेबसाइट की theme काफी premium तथा light weight रहेगी तो उससे आपका वेबसाइट काफी smoothly चलेगा तथा user interface भी तगड़ा रहेगा।
इसीलिए आप जब भी किसी भी template का प्रयोग करें तो उससे पहले उसकी loading speed को चेक करें, उसके बाद ही उसे अपने वेबसाइट के लिए install करें।
Images का प्रयोग कम करें
अपने वेबसाइट के article में ज्यादा images का प्रयोग ना करें और यदि करें भी तो उस image को size को compress करके डालें। ज्यादा images डालने से आपकी वेबसाइट की loading speed काफी slow हो जाती है।
ज्यादा plugins का प्रयोग ना करें
कई बार बहुत सारे bloggers अपने वेबसाइट को ज्यादा चमकाने के लिए तरह-तरह के plugins को install कर लेते हैं, परंतु उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं रहता कि इन plugins के कारण उनके वेबसाइट की loading speed काफी slow हो जाती हैं। इसलिए जिस plugin की आपको जरूरत हो केवल उसे ही install करें।
CDN का प्रयोग करें
CDN का full form होता है: Content Delivery Networks. इसका मतलब यह होता है कि यह visitors के location के हिसाब से उन्हे आपके कंटेंट को प्रोवाइड करवाता है।
CDN आपके वेबसाइट की एक static cache अपने server पर बना लेता है और आपके visitors आपके वेबसाइट को जिस भी location के द्वारा open करते हैं तो CDN उन्हें उन्हीं के location के server पर आपके content को भेज देता है।
CDN की सहायता से आपके website की loading speed भी काफी तेज हो जाती है।
अपने website को हमेशा update करते रहें
अपने वेबसाइट को प्रत्येक सप्ताह या 10 दिन में update करना बेहद जरूरी है। इससे आपकी वेबसाइट पर जितने भी पुराने पुराने कुछ भी कमियां रहेंगी, वह दूर हो जाएंगे और आपका आर्टिकल बिल्कुल fresh लगेगा।
वेबसाइट को हमेशा update रखने से इसकी loading speed भी fast बनी रहती है।
ज्यादा Ads को नही लगाएं
यदि आप अपने वेबसाइट पर बहुत ज्यादा Ads लगाएंगे तो इससे भी आपकी वेबसाइट की loading speed कम हो जाएगी। इसलिए कोशिश करें कि limited Ads का ही प्रयोग करें और जहां जहां जरूरत हो वहीं पर Ads को चलाएं।
इस तरह से आपने website speed बढ़ाने के कुछ महत्वपूर्ण एवं basic तरीकों के बारे में जाना। वैसे तो website speed बढ़ाने के और बहुत सारे तरीके हैं। परंतु हमने आपको आज इस आर्टिकल में बिल्कुल basic चीजों को बताने की कोशिश की है, जो किसी भी हालत में आपको अपनी वेबसाइट में लागू करना ही है। इसके बाद आपको किसी भी प्रकार की website speed related दिक्कत नहीं होगी।
Website Speed test करने के tools
चलिए अब हम जान लेते हैं की website speed को check करने के कौन-कौन से tools इस समय मौजूद हैं।
- Pingdom Speed Test
- Google Chrome DevTools
- Google PageSpeed Insights
- Uptrends
- WebPageTest
- GTmetrix
- Varvy Pagespeed Optimization
- dotcom-monitor
- Site 24×7
- Yellow Lab Tools
- DareBoost
- YSlow
- Website Audit
- Uptime
आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही। आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। इस तरह के तमाम online earning से related जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
इसे भी पढ़े –
- Article Writing in Hindi: अच्छा ऑटिकल कैसे लिखें
- Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi। Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं?
- Best Domain Name खरीदने के tips
- Google Adsense Approval Requirements In Hindi 2022
- भारत के best Hindi blogs कौन हैं?
- 7 Micro Niche Blog ideas in Hindi 2022
FAQ’s
Q. Website loading speed क्या होता है?
किसी भी website को अपने सभी pages के साथ open होने में जितना समय लगता है, उसे ही उस Website का loading speed कहा जाता है।
Q. Website loading speed कितना होना चाहिए?
सामान्य आपका website 2 सेकेंड के अंदर खुल जाना चाहिए। यदि आपके वेबसाइट open होने में 2 सेकेंड से अधिक समय लगता है, तो आपके वेबसाइट का loading speed slow है और इसे जल्दी ठीक करने की जरूरत है।
Q. Website loading speed कैसे check करते हैं?
Website loading speed check करने के लिए बहुत सारे free tools मौजूद है, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:
Pingdom Speed Test, Google PageSpeed Insights etc
Q. क्या ज्यादा images डालने से website loading speed कम हो जाती है?
जी हां बिल्कुल ! यदि आप अपने आर्टिकल में ज्यादा images का प्रयोग करेंगे तो उससे आपकी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाएगी। इसलिए कोशिश करें कि images का प्रयोग कम से कम करें और अगर करें भी तो compress करके करे।
Q. कौन सा web hosting लेने से website speed अच्छी रहती है?
यदि आप एक beginner है, तो सबसे अच्छा web hosting आपके लिए hostinger का होगा। यह काफी कम दाम में मिल भी जाता और आपको सारी सुविधाएं प्रदान करता है। साथ ही इससे आपकी वेबसाइट स्पीड में काफी अच्छी बनी रहती है और इसमें आपको बहुत तरह की plugin भी मिलते हैं।
good