Online Business Ideas in hindi: इन 9 Business को without investment से अपना बिज़नेस start कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Online Business का trend बहुत बढ़ता जा रहा है। खास कर जब से covid 19 के कारण दुनिया ने इतनी सारी मुसीबते देखी। अब लोग खुद का बिज़नेस करने पे बहुत ध्यान दे दिया है, और भारत सरकार ने भी बिज़नेस का बढ़ावा देने के लिए बहुत से योजना हमारे सामने प्रस्तुत किये है।

इस आर्टिकल में हम ऐसे बहुत से Online Business Ideas और मेथड को शेयर करने वाले है जिससे आप घर से ही without any big investment के Online Business शुरू कर सकते है। सारे Business Ideas बहुत ही आसान होने वाले है, जिसको करने में आपका ज्यादा परेशानी नहीं आने वाली है।

Online Business Ideas in 2024

1. Blogging

ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन बिज़नेस के लिए सबसे अच्छी ऑप्शन में से एक है। blogging की मदद से आप एक बहुत बड़ी Online Business खड़ी कर सकते है। ब्लॉग्गिंग से आप बहुत तरीको से पैसे कमा सकते है। अगर आप अपने वेबसाइट पर अच्छी ट्रैफिक ले आते है तो आप बहुत से methods से monetization कर सकते है। उदहारण के तोर से देखा जाए तो india में harsh agarwal को देख सकते है। जिनका Earning करोड़ो में है। उन्होंने अपना बिज़नेस ब्लॉग्गिंग से ही स्टार्ट किया था।

2. Youtube

अभी के digital दुनिया में youtube दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी patform के रूप में आई है। यूट्यूब से बहुत से business startup की जा रही है। यूट्यूब में बहुत से methods से पैसे कमाए जा सकते है जैसे google से monetize कर के, sponsorship कर के, affiliate marketing की सहायता से। online business की बात की जाए तो youtube एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर example की बात की जाए तो physics wallah जो की आज के टाइम में एक unicorn कंपनी बन गयी है। तो आप इस बात से ही पता लगा सकते है यूट्यूब की तगत को।

3. Digital marketing

अगर आप online business करने का सोच रहे है तो Digital marketing से अच्छा अभी कुछ और नहीं हो सकता है। Digital marketing से लोग अभी इतना पैसा कमा रहे है जिनका कोई हद नहीं। अगर आप 2024 में online business का सोच रहे है तो बस आप digital marketing skills को सिख ले। फिर दिखिए आप एक बड़ा कंपनी के मालिक होंगे।

4. e-commerce

अभी के समय में e-commerce Online business के दुनिया के धूम मचा के रखा है। इस भाग डोर की दुनिया में लोग अब दुकानों में जा जा के शॉपिंग करना बहुत काम हो गया है। लोग अब घर बैठे अपनी जरूरत का सामान आर्डर जार देते है। अगर आप Online business करना चाहते है और कुछ पैसे इन्वेस्ट कर सकते है तो आपके लिए ये बेस्ट हो सकता है।

5. Course

अगर आपके पास किसी चीज़ का Skill है तो आप उस चीज़ या Niche में अपना Course बना के पैसे कमा सकते है। online business में Course launch करके आप Passive earning कर सकते है। अगर उदारण की बात की जाए तो आपने ने कभी न कभी ऐसे course जरूर देखता होगा। udemy , coursera जैसे platform पे।

6. Dropshipping Business

Dropshipping भी Online Business का एक अच्छा ऑप्शन में से एक है। India से dropshiping को Resell Business के नाम से भी जाना जाता है। जिसमे आप किसी और का प्रोडक्ट ले के अपना Branding टैग लगा के उसे sell कर सकते है। इस business में आपको किसी प्रोडक्ट को Production करने की जरूरत नहीं है। और किसी प्रोडक्ट को उसके Wholesaler से लेके, बस मार्केटिंग कर के sell करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते है।

7. Drop Servicing Business

Drop Servicing Business इंडिया में नया है। इस बिज़नेस में आपको कोई भी प्रोडक्ट सेल करने की जरूरत नहीं है। इस बिज़नेस में आपको एक प्रोजेक्ट को मार्किट से लेना है और किसी और से काम करवाना है और कस्टमर को दे देना है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास management की skill होनी चाहिए। ये बिज़नेस हर कोई नहीं कर सकता, लोग आसान बिज़नेस बताते तो है लेकिन ये इतना भी आसान नहीं है।अगर आपके पास Communications skill और management skill है तो आप इससे कर सकते है।

8. Podcast

Podcast कोई बिज़नेस नहीं है। लेकिन आप podcast की मदत से Earning जरूर कर सकते है। अगर आप podcast करते है तो बहुत से methods से आप पैसे कमा सकते है।

9. Freelancer ( writer/video editer)

Freelancing Online Business का एक बहुत अच्छा माधयम है जिससे आप किसी कंपनी के लिए प्रोजेक्ट के basis से काम कर के पैसे कमा सकते है। mainly freelancing में content writing और video editing का बहुत डिमांड है। आप एक कंपनी स्टार्ट करके कुछ लोगो को hire करकेcompanies से प्रोजेक्ट ले के काम कर सकते है।

Online Business के फायदे

  • Lower Cost
  • Global Market Access
  • Flexibility
  • Scalability
  • Data Accessibility
  • Environmentally Friendly

Online Business शुरू करते समय क्या देखे ?

  • Market Demand
  • Skills and Interests
  • Startup Costs
  • Legal Considerations
  • Business Model
  • Marketing Strategy
  • Scalability
  • Work-Life Balance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment