Blog par traffic kaise badhaye 2022 

दुनिया का हर एक blogger यह ख्वाब देखता है कि उसके ब्लॉग में ज्यादा traffic आए, जिससे वह अधिक पैसा कमा सके।

तो चलिए देखते हैं, ब्लॉग पर traffic बढ़ाने के tips क्या क्या हैं?

ब्लॉग में हमेशा high quality article लिखें। कभी भी content को किसी से कॉपी करके नही डालें।

Website का template काफी अच्छा रखें। यानी की वेबसाइट का interface बिल्कुल user friendly होना चाहिए।

अपने website को बिल्कुल अच्छे तरीके से customize करके रखें। यानी कि लोगों को आपकी साइट में हर एक चीज आसानी से मिल जाए।

SEO optimized article लिखने का प्रयास करें, जिससे वह google में rank कर सके तथा आपको organic traffic मिले।

Top Schema Markups का प्रयोग अवश्य करें जिससे आपका आर्टिकल जल्दी रैंक करेगा। जैसे FAQ, Rating इत्यादि का use करे।

Web stories बनाएं। वर्तमान समय में google web stories को काफी push दे रहा है।

नए bloggers को web stories से बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है। आपके site पर लाखों का traffic web stories से आ सकता है।

Social media marketing अवश्य करें। यानी कि अपने content को बड़े बड़े social media platforms पर शेयर करें।

सभी social media platforms पर अपना पेज बना ले। और अपना audience grow करने की कोशिश करें।