Blogging से पैसा कैसे कमाएं I 7 tips to earn money from blogging in 2022 in hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Blogging से पैसा कैसे कमाएं 2022: आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि घर बैठे बैठे blogging से पैसा कैसे कमाए? तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के 7 महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आज से 2 साल पहले जब मैंने ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी, तब मुझे भी इसके बारे में कोई आईडिया नहीं था।परंतु धीरे-धीरे काम करते करते आज मैं भी blogging से काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहा हूं। तो जो जो तरीके मैंने अपने ऊपर आजमाए है तथा जिससे मुझे काफी ज्यादा फायदा हुआ है। उन्हीं तरीकों को मैं आज आप सभी के साथ शेयर करने जा रहा हूं। आशा करता हूं कि आपको हमारी यह कोशिश अवश्य ही पसंद आएगी।

Blogging से पैसा कैसे कमाएं 2022

यूं तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। परंतु आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको सबसे आसान तथा सबसे कारगर तरीकों के बारे में समझाने की कोशिश की है, जिससे आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ निरंतर जुड़े रहने से ही आपको परिणाम दिखने शुरू हो जाएंगे। तो आइए देखते हैं उन सभी तरीकों को एक-एक करके।

1. Google AdSense के जरिए

वर्तमान समय में Google AdSense, blogging से पैसा कमाने का सबसे पॉपुलर तथा सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। Google AdSense की ही मदद से आज 80% से ज्यादा ब्लॉगर लाखों की कमाई कर रहे हैं। Google AdSense, Google कंपनी की एक सर्विस है जो कि CPC आधारित ऐड नेटवर्क के मॉडल पर कार्य करती है। इसका मुख्य कार्य ब्लॉगर तथा पब्लिशर को उनके वेबसाइट पर विज्ञापन लगाने के लिए विज्ञापन प्रदान करना है।
जब कोई भी यूजर किसी भी वेबसाइट या blog पर Google AdSense के द्वारा चलाए गए विज्ञापनों को क्लिक करता है, तो इस क्लिक करने पर ही वह कंपनी जो ads चला रही है, कुछ धनराशि प्रदान करती है जिसे CPC कहते हैं। इसी धनराशि के कुछ हिस्से को गूगल अपने पास रखता है तथा कुछ हिस्सा ब्लॉगर को देता है।

अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Google AdSense के विज्ञापन को लगाने के लिए सबसे पहले आपके ब्लॉग को Google AdSense approval लेना होता है। जब आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस से अप्रूव हो जाती है। तो आप 2 तरीके से अपने ब्लॉग पर ऐड लगा सकते हैं। या तो आप Auto Ads लगा सकते हैं या फिर आप manually भी ऐड लगा सकते हैं (यानी कि आप जिस जगह चाहेंगे उसी जगह यूजर को ऐड शो करेगा)।

वर्तमान समय में सभी ब्लॉगर Google AdSense से काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। भारत में किसी भी नए ब्लॉगर की शुरुआती कमाई का पहला जरिया गूगल ऐडसेंस ही होता है।

2. Affliate Marketing करके blogging से पैसा कैसे कमाएं?

वर्तमान समय की डिटेल मार्केटिंग के दौर में कई सारे bloggers, Affliate Marketing करके लाखों की कमाई आसानी से कर रहे हैं। Affliate Marketing से कमाई करना बाकी सभी तरीकों के मुकाबले काफी ज्यादा आसान है। इसमें आपको किसी भी एक प्रोडक्ट का एक link के रूप में प्रमोशन करना होता है। यदि आपके दिए हुए लिंक के द्वारा कोई भी व्यक्ति इस प्रोडक्ट को खरीदता है तो खरीदी गई राशि का कुछ हिस्सा आपको Affliate कमीशन के रूप में मिलता है।

आपको एक niche का चयन करना पड़ता है। उससे रिलेटेड आपको एक अच्छा खासा वेबसाइट बनाना पड़ता है, जिसे landing page कहते हैं। फिर जिस भी प्रोडक्ट का आपको Affliate करना है, उसका रिव्यू करके आप उस प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। जब भी आपके प्रमोशन लिंक के द्वारा कोई भी व्यक्ति इस प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो आपको कमीशन मिलेगा।

किसी भी प्रोडक्ट का Affliate मार्केटिंग करने के लिए आपको अपने niche से रिलेटेड प्रोडक्ट का Affliate approval लेना पड़ता है। जब भी आपका Affliate अप्रूवल हो जाता है, तब फिर आप उसे एक लिंक के रूप में प्रमोट कर सकते हैं।

वर्तमान समय में Affliate Marketing करने के लिए कुछ best platform निम्नलिखित है :

• Amazon
• Flipkart
• Clickbank
• Commission Junction
• Bluehost Hosting
• Hostinger
• Fiverr
• Canva इत्यादि।

3. Sponserships के जरिए blogging से पैसा कैसे कमाएं?

अगर आप नियमित रूप से तथा मेहनत और लगन से अपने ब्लॉग पर काम करते रहेंगे और आपके ब्लॉग पर एक सम्मानजनक और अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगेगा। तब बहुत सारे brands आपको Sponsership के लिए कांटेक्ट करते हैं। Sponsership में आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में अपने ब्लॉग में बताना पड़ता है, जिसके लिए वह कंपनी आपको काफी अच्छा खासा पैसा देती है। Sponserships देने से पहले कंपनी आपकी वेबसाइट की सारी history चेक करती है। कि आपका कितना ज्यादा ट्रैफिक आता है, आपके clients कैसे हैं, आपका आर्टिकल कैसा है? यह सभी Sponserships वाली कंपनियां वर्तमान समय में काफी ज्यादा पैसा ब्लॉगरों को देती है।

4. Guest post करके blogging से पैसा कैसे कमाएं?

आप अपने ब्लॉग में Guest post के जरिए भी काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। जब आपकी वेबसाइट या blog की authority काफी अच्छी हो जाती है और आपके वेबसाइट के आर्टिकल्स गूगल पर रैंक करने लगते हैं तथा आपके ट्रैफिक भी काफी अच्छी होती है। तब आपके niche से रिलेटेड बहुत सारे ब्लॉगर आपको Guest posting के लिए रिक्वेस्ट करते हैं।

इसमें होता ऐसा है कि वह ब्लॉगर आपको खुद कंटेंट लिख कर देता है और उसे आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पोस्ट करने के लिए बोलता है। साथ ही उस ब्लॉगर के blog का लिंक भी आपको शेयर करना पड़ता है, जिसके लिए वह ब्लॉगर आपको पैसे देता है। वर्तमान समय में कुछ बड़े-बड़े वेबसाइट Guest posting के लिए 10 से 20 हजार रुपए तक चार्ज करते हैं।

तो देखा आपने यह है ब्लॉगिंग की ताकत। आपको कोई व्यक्ति खुद आर्टिकल भी लिख कर देता है और उसके लिए आपको पैसे भी मिलता है। ऐसा सिर्फ और सिर्फ ब्लॉगिंग की दुनिया में ही हो सकता है।

5. अपने खुद का प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है जिसे आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो blogging से आसान उपाय और कुछ नहीं हो सकता है। आप अपने प्रोडक्ट को एक blog के रूप में पब्लिश करके उसे आसानी से sell कर सकते हैं। वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति इंटरनेट से घिरा हुआ है और ऐसे में आपके प्रोडक्ट के बिकने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

इसी के साथ अगर आपके पास कोई skill है जिसे आप दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। तो भी आप ब्लॉगिंग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि अगर एक आप एक अच्छे content writer हैं या एक अच्छे SEO EXPERT हैं या एक वेब डेवलपर है तो इन सभी सर्विसेस को आप आसानी से Sell कर सकते हैं।

6. Google Adsense के अलावे अन्य ads network से पैसा कैसे कमाएं?

वर्तमान समय में बहुत सारे लोगों को Google Adsense का approval नहीं मिल पाता है क्योंकि Google Adsense की पॉलिसी थोड़ी ज्यादा strict है। ऐसे में लोग सोचते हैं कि ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का और कोई जरिया है ही नहीं। परंतु गूगल ऐडसेंस के अलावा भी अन्य बहुत सारे ऐड नेटवर्क है जो आपको अच्छा खासा पैसा देता है, परंतु उनकी popularity Google Adsense के जितने नहीं है क्योंकि 80% से ज्यादा ब्लॉगर गूगल ऐडसेंस से ही पैसा कमाते हैं।

कुछ अन्य ads networks जिससे आप पैसा कमा सकते हैं वह निम्नलिखित है:

• Ezoic
• Media.Net
• Adsterra
• Propeller Ads
• Viglink इत्यादि.

7. E-book तथा course sell करके blogging से पैसा कैसे कमाएं?

वर्तमान समय में आप एक course सेल करके भी ब्लॉगिंग के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आपको जिस भी क्षेत्र में महारत हासिल है, उसी से संबंधित जानकारियों का एक कोर्स बना सकते हैं तथा उसे अपने प्लेटफार्म पर लांच कर सकते है। उसके बाद यदि आपका course आपके यूजर्स को पसंद आता है, तो उसे वह खरीद कर आपको पैसा pay करेंगे।

वर्तमान समय में बहुत सारे ब्लॉगर कोर्स बेचकर लाखों करोड़ रुपए कमाते हैं। यह कोर्स बहुत तरह के हो सकते हैं जैसे content writing course, web development course, SEO services course etc.

इसी के साथ साथ आपकी E book सेल करके भी पैसा कमा सकते हैं। आप अपने द्वारा प्रोवाइड की गई कंटेंट को एक E book के रूप में भी प्रमोशन कर सकते हैं। तथा उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं। वर्तमान समय में लोग इंटरनेट पर काफी ज्यादा समय व्यतीत करते हैं तो लोग यह E book को भी जरूर खरीदेंगे।

निष्कर्ष: Blogging से पैसा कैसे कमाएं 2022

तो आज के इस आर्टिकल में हमने blogging से पैसा कैसे कमाए 2022 के 7 तरीकों के बारे में जाना। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। Blogging की दुनिया है ही इतनी निराली! एक बार आप इस क्षेत्र में आ गए तो आप पैसा कमाने से कभी दूर नहीं रह सकते। बस जरूरी है तो आपको निरंतर मेहनत करने की तथा धैर्य रखने की। अगर आपको इसी तरह के जानकारियों में रुचि है तो हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे हैं और यदि हमारे दी गई जानकारी आपके लिए थोड़ी सी भी मददगार रही, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

FAQ’s

Q. Google AdSense के और क्या क्या alternatives हैं?

Blogging के क्षेत्र में Google AdSense के अलावा निम्नलिखित ऐड नेटवर्क से पैसे कमा सकते हैं :
Media.net
PropellerAds
Monumetric
Revcontent
Adversal
AdThrive
Mediavine
Ezoic

Q. Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

देखिए Blogging के क्षेत्र में पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है। आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे, इतना ज्यादा पैसा कमा सकते है। कई लोग आजकल ब्लॉगिंग के क्षेत्र में महीने के करोड़ रुपए तक कमाते हैं।

Q. Blogging से पैसा कमाने के क्या-क्या तरीके हैं?

Blogging से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तथा प्रचलित है जो कि निम्नलिखित हैं

Google AdSense, Affiliate marketing, सर्विस या प्रोडक्ट बेचकर, ebook या कोर्स बेचकर, स्पॉन्सर पोस्ट करके, गेस्ट पोस्ट करके, वेबसाइट को sell करके इत्यादि तरीके से।

Q. Google AdSense या Affiliate marketing, किस में ज्यादा कमाई होती है?

देखिए वैसे तो Google AdSense, Affiliate marketing से कमाई के मामले में थोड़ी पीछे हैं क्योंकि Affiliate marketing की दुनिया में आपको सीधे ग्राहक द्वारा प्रोडक्ट को खरीदे जाने पर कमीशन मिलता जिसकी रकम काफी अच्छी खासी होती है। परंतु Google AdSense से अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक की जरूरत होती है और साथ ही उसके साथ साथ आपको अच्छे clicks भी होने चाहिए। इसीलिए वर्तमान समय में affliate marketing की कमाई google adsense से ज्यादा है।

Q. क्या मोबाइल से Blogging करके पैसे कमा सकते हैं?

जी हां बिल्कुल! मोबाइल से भी घर बैठे आप Blogging करके काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान समय में कई जाने वाले blogger हैं जो मोबाइल से ही blogging किया करते हैं और काफी अच्छा पैसा कमाते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “Blogging से पैसा कैसे कमाएं I 7 tips to earn money from blogging in 2022 in hindi”

Leave a Comment